UP उपचुनाव 2024: कटेहरी में सीएम योगी का कांग्रेस और सपा पर तीखा हमला
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों से की।
‘सपा-कांग्रेस की विरासत मुख्तार अंसारी और खान मुबारक’
सीएम योगी ने अपने भाषण में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा,
“सपा-कांग्रेस के लोग भगवान राम का विरोध करने वाले लोग हैं। इनकी वास्तविक विरासत खान मुबारक और मुख्तार अंसारी हैं।”
उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसे दलों को आगे बढ़ने का मौका न दें।
‘जो राम का नहीं, वो किसी काम का नहीं’
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में अयोध्या और प्रभु राम का जिक्र करते हुए कहा,
“जो राम का नहीं, वो किसी काम का नहीं। जो भगवान राम के प्रति श्रद्धा नहीं रख सकता, उसे वैसे ही छोड़ देना चाहिए, चाहे वह कोई सगा ही क्यों न हो।”
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने अयोध्या और अन्य धार्मिक स्थलों के विकास के लिए कई कदम उठाए हैं।
‘नया भारत, आतंकवाद को खत्म करेगा’
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी की सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बीते 10 सालों में देश ने एक मजबूत सरकार देखी है।
“यह नया भारत है, जो छेड़ता नहीं, लेकिन यदि कोई छेड़ता है तो उसे छोड़ता भी नहीं। आतंकवाद को समाप्त करना हमारा संकल्प है।”
बिना भेदभाव के विकास का वादा
मुख्यमंत्री ने जनता को आश्वस्त किया कि उनकी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के तहत बिना भेदभाव के विकास कार्य करती रहेगी।
“हर गरीब को सशक्त बनाकर स्वावलंबी बनाने का कार्य हो रहा है।” उन्होंने बताया कि गरीबी उन्मूलन के लिए सर्वे भी चल रहा है।
सुहेलदेव स्मारक और ग्रामीण विकास पर जोर
सीएम योगी ने महाराजा सुहेलदेव का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने भव्य स्मारक का निर्माण कराया है। उन्होंने दावा किया कि पूर्व की सरकारें मुस्लिम वोटबैंक के डर से सुहेलदेव की अनदेखी करती थीं।
UP उपचुनाव की तैयारियां
कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सीएम योगी का यह आक्रामक भाषण सपा और कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी के चुनाव प्रचार का अहम हिस्सा है।