महाराष्ट्र चुनाव 2024: अकबरुद्दीन ओवैसी की फोटो पर BJP ने कसा तंज
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के बीच AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी की एक पुरानी फोटो फिर से चर्चा में है। फोटो में ओवैसी औरंगजेब की मजार पर चादर चढ़ाते नजर आ रहे हैं। इस फोटो को लेकर बीजेपी ने उन पर तीखा हमला किया है। बीजेपी प्रवक्ता आरपी सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस फोटो को साझा करते हुए लिखा, “पेट भरा है इसलिए औरंगजेब में बाप नजर आता है।”
फोटो पर बीजेपी का बयान
आरपी सिंह ने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा,
“अगर पाकिस्तान चले गए होते तो 5 किलो आटे के लिए लाइन में झगड़ रहे होते। और यह वही लोग हैं जिनके पूर्वजों का औरंगजेब ने तलवार की नोंक पर धर्म परिवर्तन किया था।”
उन्होंने आगे लिखा, “औरंगजेब हर सुबह सवा मन (50 किलो) जनेऊ तोलता था।”
हालांकि, अकबरुद्दीन ओवैसी की यह फोटो 2022 की बताई जा रही है। इस फोटो को लेकर पहले भी सियासी विवाद हो चुका है, लेकिन महाराष्ट्र चुनाव के दौरान यह मुद्दा फिर से गरमा गया है।
AIMIM की रणनीति और चुनाव प्रचार
इस बार AIMIM ने महाराष्ट्र की 288 सीटों में से 16 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। पार्टी मुस्लिम वोटबैंक पर अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है।
महाराष्ट्र में वोटिंग और नतीजों की तारीख
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में वोटिंग होगी, और नतीजे 23 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ घोषित किए जाएंगे। इस बार के चुनाव में बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट), एनसीपी और कांग्रेस जैसे बड़े दलों के साथ AIMIM भी एक प्रमुख दावेदार के रूप में उभरने की कोशिश कर रही है।
विवाद का राजनीतिक असर
अकबरुद्दीन ओवैसी की इस फोटो को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि यह विवाद बीजेपी के हिंदुत्व कार्ड को मजबूत करने और AIMIM को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश हो सकती है। वहीं, AIMIM ने इसे विरोधियों की साजिश करार दिया है।