महाराष्ट्र के धुले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की गठबंधन सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कश्मीर में फिर से साजिश कर रही है और आर्टिकल 370 की वापसी चाहती है। पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 के समर्थन में प्रस्ताव पास होने और बैनर लहराए जाने का उल्लेख करते हुए इसे कांग्रेस के द्वारा बाबासाहेब के संविधान के खिलाफ बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जम्मू कश्मीर में सिर्फ बाबासाहेब का संविधान चलेगा और आर्टिकल 370 की वापसी संभव नहीं है।
कांग्रेस पर गंभीर आरोप
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह कश्मीर में पाकिस्तान के एजेंडे को बढ़ावा दे रही है और अलगाववादियों की भाषा बोल रही है। मोदी ने कहा कि आर्टिकल 370 हटाना 21वीं सदी का सबसे बड़ा फैसला था और कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे। उन्होंने कांग्रेस को दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि कांग्रेस का इतिहास ही विभाजन और देशविरोधी षड्यंत्रों से जुड़ा हुआ है।
अमित शाह का बयान
वहीं, शिराला में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी कांग्रेस की कश्मीर नीति पर बड़ा बयान दिया। शाह ने कहा कि कांग्रेस 370 की बहाली चाहती है, लेकिन वह स्पष्ट रूप से कहते हैं कि चाहे 4 पुश्तें भी आ जाएं, 370 वापस नहीं होगा।