झारखंड चुनाव: गढ़वा में PM मोदी ने भरी हुंकार, कहा- “रोटी, माटी और बेटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-एनडीए की सरकार”
गढ़वा: झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 नवंबर को गढ़वा के चेतना गांव में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में भाजपा-एनडीए की डबल इंजन सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा, “रोटी, माटी और बेटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-एनडीए की सरकार।”
महिला कल्याण और रोजगार के नए संकल्प
प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा के संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए ‘गोगो दीदी योजना’ के तहत माताओं-बहनों को हर महीने 2,100 रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने उज्ज्वला योजना का जिक्र करते हुए बताया कि भाजपा सरकार झारखंड में 500 रुपये में गैस सिलेंडर और दिवाली व रक्षाबंधन पर दो मुफ्त सिलेंडर देगी।
विपक्ष पर तीखे हमले
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस, जेएमएम, और आरजेडी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि इन दलों ने झारखंड के युवाओं के साथ धोखा किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन दलों ने नौजवानों को रोजगार देने के नाम पर केवल झूठे वादे किए, और उनकी सरकार ने युवाओं की भर्तियों में धांधली कर दी। मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार बनने पर करीब 3 लाख सरकारी पदों को पारदर्शी तरीके से भरा जाएगा।
कांग्रेस पर ‘झूठी गारंटी’ का आरोप
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की राजनीति पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस झूठे वादों के आधार पर जनता को धोखा देती है। उन्होंने हरियाणा का उदाहरण देते हुए बताया कि जनता ने कांग्रेस को हाल ही में सबक सिखाया है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान का भी हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस की घोषणाएं राज्यों को दिवालिया बना सकती हैं।
परिवारवाद और घुसपैठ का मुद्दा
पीएम मोदी ने झारखंड में परिवारवाद पर प्रहार करते हुए कहा कि जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी परिवारवादी दल हैं और सत्ता की चाबी केवल अपने परिवारों के पास रखना चाहते हैं। उन्होंने झारखंड की सुरक्षा के लिए घुसपैठ को भी बड़ा खतरा बताया और कहा कि आदिवासी समाज की सुरक्षा के लिए वोट के माध्यम से इस “घुसपैठिया गठबंधन” को उखाड़ फेंकना जरूरी है।
मुख्य बातें:
- भाजपा-एनडीए सरकार का संकल्प: रोटी, माटी, और बेटी की सुरक्षा
- महिला सशक्तिकरण: ‘गोगो दीदी योजना’ और उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त सिलेंडर
- विपक्ष पर हमला: कांग्रेस और जेएमएम-आरजेडी पर रोजगार के नाम पर धोखा
- परिवारवाद और घुसपैठ: झारखंड की सुरक्षा के लिए परिवारवाद और घुसपैठ को खतरा बताया