BJP नेता शहजाद पूनावाला ने दिवाली पर सजाया राम दरबार, कट्टरपंथियों ने किया ट्रोल
हाइलाइट्स:
- राम दरबार सजाया: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने दिवाली पर अपने घर में राम दरबार सजा कर पूजा-अर्चना की।
- कट्टरपंथियों का निशाना: शहजाद के इस पोस्ट को लेकर कई कट्टरपंथी मुस्लिमों ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया।
- शहजाद का जवाब: शहजाद ने ट्रोलर्स को कड़ा जवाब देते हुए कहा कि सनातन संस्कृति के प्रति उनके सम्मान को कोई चुनौती नहीं दे सकता।
Shehzad Poonawalla Ram Darbar: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने दिवाली के खास मौके पर अपने घर में राम दरबार सजाया। उन्होंने अपने घर में भगवान राम की मूर्ति के साथ भगवा ध्वज और अयोध्या के राम मंदिर का डिजाइन दिखाते हुए पूजा की। उन्होंने यह वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया और कैप्शन में लिखा, “जय रघुवंशी अयोध्यापति रामचंद्र की जय।”
कट्टरपंथियों की प्रतिक्रिया
शहजाद के इस कदम पर कई कट्टरपंथी मुस्लिमों ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, “कब्र की पहली रात के बारे में सोचकर तुझे डर नहीं लगता?” एक अन्य ने कहा, “शिर्क कभी माफ नहीं किया जाएगा।” कई यूजर्स ने उनकी भक्ति को ढोंग करार दिया और इसे दिखावा बताया।
शहजाद का पलटवार
इन सभी टिप्पणियों के जवाब में शहजाद ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “त्यागी नाम रखने वाले खुद ही अपने भीतर झांकें और मेरे सनातन धर्म के सम्मान पर सवाल न उठाएं। मैं पसमांदा हूं, और मेरी आस्था पर किसी को सवाल करने का अधिकार नहीं है।”
हिंदू समुदाय का समर्थन
शहजाद के इस पोस्ट पर कई हिंदू यूजर्स ने उनका समर्थन किया। उनका कहना था कि धर्म के प्रति किसी भी व्यक्ति का सम्मान उसकी निजी आस्था का हिस्सा है और इसे राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।