Narayanpur IED Blast: गश्ती दल पर नक्सलियों का हमला, IED विस्फोट में 2 जवान शहीद, 2 घायल
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने एक बार फिर से सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। शनिवार को एंटी नक्सल ऑपरेशन से लौट रही आईटीबीपी-बीएसएफ की संयुक्त गश्ती टीम पर नक्सलियों ने घात लगाकर आईईडी ब्लास्ट किया। इस विस्फोट में चार जवान घायल हो गए, जिनमें से दो जवानों की इलाज के दौरान मौत हो गई। शहीद हुए जवानों के नाम अमर पंवार और के राजेश हैं, दोनों आईटीबीपी की 53 बटालियन में तैनात थे।
घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, ओरछा, मोहंदी और ईरकभट्टी इलाके में आईटीबीपी और बीएसएफ की संयुक्त गश्ती टीम को नक्सलियों ने निशाना बनाया। टीम जब सर्च ऑपरेशन से वापस लौट रही थी, तब घने जंगलों में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट की चपेट में आ गई। इस विस्फोट में चार जवान घायल हो गए।
घायल जवानों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां दो जवानों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रायपुर एयरलिफ्ट करने की तैयारी थी, लेकिन दोनों ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। बाकी दो घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
सुरक्षा बलों का बयान
नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी विस्फोट में घायल हुए जवानों का इलाज जारी है। उन्होंने कहा कि नक्सली अब आमने-सामने की लड़ाई से बचते हुए आईईडी जैसे घातक हथकंडों का सहारा ले रहे हैं। पिछले कुछ महीनों से सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन से नक्सलियों पर लगातार दबाव बढ़ रहा है, जिसके कारण वे इस तरह के कायरतापूर्ण हमलों को अंजाम दे रहे हैं।
एसपी ने आश्वासन दिया कि नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहेगा और इस घटना के बाद भी सुरक्षा बल अपनी कार्रवाई में कोई कमी नहीं आने देंगे।
घटनास्थल पर हड़कंप
विस्फोट की आवाज से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। सुरक्षा बलों की बाकी टीम ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया और इलाके को सुरक्षित किया। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम द्वारा इस इलाके में पिछले कुछ समय से नक्सलियों के खिलाफ सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।