WAQF Bill 2024: वक्फ बिल की मीटिंग में फिर दिखा सियासी ‘ड्रामा’, विपक्ष के नेताओं ने किया वॉकआउट
WAQF Bill 2024: वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर संसद की संयुक्त समिति की बैठक से विपक्षी नेताओं ने वॉकआउट किया। विपक्ष का आरोप है कि भाजपा के एक सदस्य ने उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की, जिससे असहमति के बाद नेताओं ने बैठक का बहिष्कार किया।
विपक्ष के आरोप और बैठक में हंगामा
संजय सिंह, कल्याण बनर्जी, गौरव गोगोई, ए. राजा, मोहम्मद अब्दुल्ला, और अरविंद सावंत जैसे विपक्षी सांसदों ने समिति की बैठक का बहिष्कार किया। उनका आरोप था कि भाजपा के एक सदस्य द्वारा अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया, जिसके बाद विपक्षी सदस्य गुस्से में बैठक से बाहर चले गए।
विपक्ष का वॉकआउट और भाजपा का आरोप
विपक्षी नेता लगभग एक घंटे तक बैठक से अनुपस्थित रहे और फिर वापस लौटे। भाजपा ने आरोप लगाया कि विपक्षी सदस्य समिति के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल के प्रति अनुचित शब्दों का प्रयोग कर रहे थे। यह लगातार दूसरी बार है जब विपक्षी नेता मतभेदों के कारण समिति से बाहर चले गए।
जमीयत उलेमा-ए-हिंद का विरोध
बैठक के दौरान जमीयत उलेमा-ए-हिंद के महमूद मदनी ने वक्फ बिल में प्रस्तावित संशोधनों का विरोध किया। इससे पहले भी, 14 अक्टूबर को विपक्ष ने समिति की कार्यवाही का बहिष्कार करते हुए आरोप लगाया था कि समिति मिति नियमों के अनुसार काम नहीं कर रही है।