तमिलनाडु में बड़ा ट्रेन हादसा: मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, 13 डिब्बे पटरी से उतरे
Mysore-Darbhanga Train Accident: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में शुक्रवार, 11 अक्टूबर को एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ। मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिसके कारण ट्रेन के 12-13 डिब्बे पटरी से उतर गए और दो डिब्बों में आग लग गई। इस दुर्घटना में कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत कार्य जारी है और घायलों का इलाज किया जा रहा है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की नजर में स्थिति
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली स्थित रेलवे वॉर रूम से हादसे के हालात की निगरानी की और रेलवे अधिकारियों को यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
क्या कहा दक्षिण पश्चिम रेलवे के अधिकारी ने?
दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, ट्रेन संख्या 12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस चेन्नई डिवीजन के पोन्नेरी-कवरप्पेट्टई स्टेशन के बीच मालगाड़ी से टकराई। दुर्घटना के बाद पार्सल वैन में आग लग गई, जिसे दमकलकर्मियों ने बुझा दिया। हादसे के बाद रेलवे यातायात बाधित हो गया और उसे बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
ट्रेनों के बदले गए रूट
हादसे के चलते कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है, जिनमें 12621 चेन्नई नई दिल्ली एक्सप्रेस, 13352 एलेप्पी धनबाद एक्सप्रेस, और 18190 एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस शामिल हैं।
हादसे का समय और कारण
यह हादसा रात 8:27 बजे हुआ, जब मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस पोन्नेरी स्टेशन से गुजर रही थी। ट्रेन के लूप लाइन में प्रवेश करते ही चालक दल को झटका लगा और ट्रेन वहीं खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई।
हेल्पलाइन नंबर
घटना के बाद प्रभावित यात्रियों और उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं:
- 04425354151
- 04424354995
- 04425330952
- 044-25330953