Saturday, April 19, 2025
HomeBreaking Newsकिरण रिजिजू का राहुल गांधी पर हमला: 'राहुल गांधी पहले से भी...

किरण रिजिजू का राहुल गांधी पर हमला: ‘राहुल गांधी पहले से भी ज्यादा बिगड़ गए हैं’

किरण रिजिजू का राहुल गांधी पर हमला: ‘राहुल गांधी पहले से भी ज्यादा बिगड़ गए हैं’

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कड़ा प्रहार करते हुए उन्हें देश के लिए एक ‘श्राप’ बताया है। नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होना देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि उन्होंने न तो संविधान पढ़ा है और न ही उसकी मूल भावना को समझते हैं। रिजिजू ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी का परिवार बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करता रहा है और उनके मुंह से ‘संविधान’ शब्द का उच्चारण भी अपमानजनक है।

रिजिजू ने आगे कहा, “ऐसे इंसान का संविधान की किताब पर हाथ रखना भी अनुचित है। यह देश का दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी जैसे व्यक्ति को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है, और मुझे उनसे सरोकार रखना पड़ता है।”

उन्होंने यह भी कहा कि एससी-एसटी समुदाय के लोग और बौद्ध समाज के लोग राहुल गांधी का स्वागत करते हैं, जो उनके मुताबिक बेहद शर्मनाक है। रिजिजू ने खुद को पहला बौद्ध कैबिनेट मंत्री बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने 70 साल के शासन में एक भी बौद्ध को कैबिनेट मंत्री नहीं बनाया, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में उन्हें ये मौका मिला।

राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष बनने पर रिजिजू ने कहा, “मुझे लगा था कि नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी सुधर जाएंगे और उनमें राजनीतिक परिपक्वता आएगी, लेकिन वे और बिगड़ गए। पहली बार ऐसा हुआ कि प्रधानमंत्री को संसद में बोलने नहीं दिया गया और राहुल गांधी वेल में जाकर उछल-उछलकर हंगामा करने लगे।”

रिजिजू ने राहुल गांधी की विदेश में की गई टिप्पणियों की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अमेरिका जाकर भारत को गाली देते हैं और देश विरोधी ताकतों के साथ मिलकर खुलेआम घूमते हैं, जो उनके बिगड़ैल स्वभाव को दर्शाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments