अल्तमस तोमर, मुस्लिम हो न…’: दिल्ली में बीजेपी पार्षद ने दुकानदार को नेम प्लेट लगाने के लिए कहा, वीडियो वायरल
दिल्ली में दुकानों के नाम को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। विनोद नगर वार्ड के बीजेपी पार्षद रविन्दर सिंह नेगी ने दुकानदारों को अपने असली नाम की नेम प्लेट लगाने के लिए दबाव डालने का मामला सामने आया है। उन्होंने इस संबंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
पार्षद का विवादित बयान
रविन्दर सिंह नेगी ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा, “पटपड़गंज विधानसभा के मंडावली वार्ड में तोमर डेरी (हिंदू नाम) से है, लेकिन उसका असली नाम मुस्लिम है। हमने दुकानदार से कहा है कि आप अपना असली नाम रखिए। हिंदू नाम रखकर हिंदुओं के साथ क्यों खिलवाड़ कर रहे हैं? हम इस तरह की दुकानें नहीं चलने देंगे, जो हिंदू नाम रखकर असल में मुस्लिम हैं।”
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
वीडियो में पार्षद रविन्दर नेगी दुकानदार से पूछते नजर आ रहे हैं, “क्या नाम है आपका, अल्तमस तोमर? मुस्लिम हो न! अल्तमस, मुस्लिम हो, तोमर हिंदू नाम क्यों लिखा है? हिंदू बस्तियों में काम कर रहे हो तो कम से कम नाम तो मुस्लिम लिखो। नहीं लिखोगे तो दुकान भी बंद हो जाएगी और सील भी हो जाएगी। गलत नाम लिखकर हिंदुओं को तंग कर रहे हो। दुकान का मालिक कौन है, जो भी हो, बता देना, दुकान का असली नाम होना चाहिए।”
रविन्दर सिंह नेगी का परिचय
रविन्दर सिंह नेगी दिल्ली नगर निगम के विनोद नगर वार्ड से पार्षद हैं। वे साल 2020 में पटपड़गंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं, जिसमें उन्हें दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अपने फेसबुक पेज पर वे ‘बेहतर पटपड़गंज’ बनाने का आह्वान करते हैं, लेकिन हाल में उठाए गए विवादास्पद बयान के कारण वे सुर्खियों में हैं।