Thursday, March 13, 2025
HomeEntertainment'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' पर चोरी के आरोप: डायरेक्टर राज...

‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ पर चोरी के आरोप: डायरेक्टर राज शांडिल्य का जवाब

‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ पर चोरी के आरोप: डायरेक्टर राज शांडिल्य का जवाब

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video: राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की आने वाली फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। फिल्म के डायरेक्टर राज शांडिल्य पर कहानी चुराने का आरोप लगा है। यह आरोप प्रोड्यूसर संजय तिवारी ने लगाया है और उन्होंने फिल्म के मेकर्स को लीगल नोटिस भी भेजा है।

प्रोड्यूसर संजय तिवारी का दावा

संजय तिवारी का कहना है कि फिल्म की कहानी उनकी 2015 में रजिस्टर्ड कहानी ‘सेक्स है तो लाइफ है’ से मिलती है। उन्होंने कहा, “गुलबानू खान द्वारा लिखी गई मेरी फिल्म की स्टोरी 2015 में फिल्म राइटर एसोसिएशन में टेम्परेरी टाइटल के साथ रजिस्टर्ड की गई थी। 2017-18 में मैंने इस टॉपिक पर फिल्म बनाने का प्लान किया था और इसे वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर एसोसिएशन में भी रजिस्टर कराया था, लेकिन कुछ व्यक्तिगत कारणों और फिर कोविड के कारण फिल्म शुरू नहीं हो सकी।”

लीगल नोटिस भेजने का फैसला

संजय तिवारी ने कहा, “फिल्म का ट्रेलर देखकर हमें लगा कि यह हमारी फिल्म की कहानी से मेल खाती है। इसलिए हमने फिल्म के मेकर्स को दो दिन पहले लीगल नोटिस भेजा है। टी-सीरीज ने जवाब देते हुए कहा कि यह उनका ओरिजिनल कॉन्सेप्ट है। अब हम राज शांडिल्य के जवाब का इंतजार कर रहे हैं।”

डायरेक्टर राज शांडिल्य की प्रतिक्रिया

फिल्म के राइटर-डायरेक्टर राज शांडिल्य ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “अगर किसी को लगता है कि कहानी उनकी फिल्म से मिलती है तो वे बात करें। अगर ट्रेलर देखकर उनके मन में सवाल है तो पूछें, हम जवाब देंगे। अगर हम जवाब न दें तो आप मीडिया में अपनी बात कह सकते हैं। लेकिन इस तरह के लोग सिर्फ अपना नाम ऊंचा करने के लिए यह सब करते हैं। हम भी उनको लीगल नोटिस भेज रहे हैं।”

फिल्म की रिलीज डेट

‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ गया है। फिल्म में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा विजय राज और मल्लिका शेरावत भी फिल्म का हिस्सा हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments