Friday, March 14, 2025
HomeEntertainmentSikandar Box Office Collection: ईद 2025 पर सलमान खान की 'सिकंदर' करेगी...

Sikandar Box Office Collection: ईद 2025 पर सलमान खान की ‘सिकंदर’ करेगी धांसू ओपनिंग, तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड

Sikandar Box Office Collection: ईद 2025 पर सलमान खान की ‘सिकंदर’ करेगी धांसू ओपनिंग, तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड

सलमान खान की आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। सलमान ने हाल ही में फिल्म की तैयारी करते हुए अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी, जिसने लोगों की उत्सुकता और बढ़ा दी है। ‘सिकंदर’ अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है और उम्मीद है कि यह फिल्म जबरदस्त ओपनिंग करेगी। माना जा रहा है कि अपने शानदार फर्स्ट डे कलेक्शन के साथ ‘सिकंदर’ कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

कोइमोई की रिपोर्ट के अनुसार, ‘सिकंदर’ कोरोना के बाद ईद पर रिलीज हुई सभी फिल्मों को पछाड़ देगी। इससे पहले ईद 2023 पर सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज हुई थी, लेकिन वह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। लेकिन अब ‘सिकंदर’ से मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं और कहा जा रहा है कि यह फिल्म ईद पर रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा ओपनिंग करने का रिकॉर्ड बना सकती है।

50 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग करेगी ‘सिकंदर’!

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘सिकंदर’ अपने ओपनिंग डे पर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकती है। यह कलेक्शन कोरोना के बाद (2021 से) ईद पर रिलीज हुई सभी फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन से ज्यादा होगा। ऐसे में ‘सिकंदर’ अजय देवगन, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच सकती है।

सलमान खान तोड़ेंगे सारे रिकॉर्ड

कोरोना महामारी के बाद अलग-अलग सालों में ईद पर सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ के अलावा अजय देवगन, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्में भी रिलीज हुई थीं, लेकिन उनका ओपनिंग कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा।

फिल्म साल ओपनिंग कलेक्शन
मैदान 2024 7.25 करोड़
बड़े मियां छोटे मियां 2024 16.07 करोड़
किसी का भाई किसी की जान 2023 15.81 करोड़
रनवे 34 2022 3.5 करोड़
हीरोपंती 2 2022 7 करोड़

इन सभी फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन को मिलाकर यह कुल 49.63 करोड़ रुपये होता है। जबकि ‘सिकंदर’ से उम्मीद की जा रही है कि सलमान खान की यह फिल्म ओपनिंग डे पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments