Saturday, December 21, 2024
HomeBreaking NewsED की पूछताछ में बोले केजरीवाल, आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट...

ED की पूछताछ में बोले केजरीवाल, आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था विजय नायर

ED की पूछताछ में बोले केजरीवाल, आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था विजय नायर

दिल्ली की शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पहली बार सोमवार (1 अप्रैल, 2024) को कोर्ट रूम में सौरभ भारद्वाज और आतिश का नाम लिया। जब ईडी मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिश को राउज एवेन्यू कोर्ट में समन भेजा गया तो इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुप रहे.

ईडी के समक्ष अदालत में पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एसवी राजू ने कहा कि विजय नायर सीएम केजरीवाल के करीबी थे। केजरीवाल ने पूछताछ में कहा कि नायर उन्हें रिपोर्ट नहीं कर रहे थे, वह आतिश और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था.

सौरभ भारद्वाज का कैसा रिएक्शन रहा?

ईडी जब आतिशी और सौरभ भारद्वाज का जिक्र कर रही थी तो भारद्वाज कोर्ट रूम में ही मौजूद थे. सौरभ भारद्वाज अपना नाम सुनकर चौंक गए. भारद्वाज ने अपने साथ खड़ी आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की तरफ देखा. इस दौरान सुनीता केजरीवाल ने भी सौरभ भारद्वाज की तरफ देखा.

केजरीवाल को उनकी ईडी की हिरासत अवधि पूरी होने के बाद विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान ईडी ने केजरीवाल के 15 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग करते हुए कहा कि वो जांच में सहयोग नहीं कर रहे. कोर्ट ने ईडी की दलील पर केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने न्यायिक हिरासत की कॉपी में कई अहम खुलासे किए हैं.

ईडी ने क्या खुलासा किया?

  • ईडी ने न्यायिक हिरासत की मांग की कॉपी में लिखा है कि अरविंद केजरीवाल ने पूछताछ में कबूल किया कि विजय नायर आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करते थे.
  • खुद विजय नायर कह चुका है कि वो एक कैबिनेट मंत्री के आवास में रहकर आबकारी नीति बना रहा था. सीएम केम्प ऑफिस से वो काम करता था. इस पर केजरीवाल गोल-मोल जवाब देकर कह रहे हैं कि केम्प ऑफिस में कौन काम करता है इसको लेकर उन्हें सीधे तौर पर जानकारी नहीं रहती.
  • विजय नायर AAP पार्टी का कोई मामूली कार्यकर्ता नही बल्कि पूरे मीडिया कम्युनिकेशन सेल का हेड था. केजरीवाल को नायर के कई व्हाट्सएप चैट दिखाए गए. इससे पता लगता है कि विजय नायर सीएम केजरीवाल के करीबी रहे हैं.
  • अरविंद केजरीवाल को विजय नायर की अन्य आरोपी जैसे अभिषेक बोइनपिल्लै, दिनेश अरोड़ा और अन्य शराब कारोबारियों से करीब 10 मीटिंग की डिटेल्स दिखाई गई. इसमें पूछा गया कि किसके इशारे या कहने पर विजय नायर इन शराब कारोबारियों और आरोपियो से नई शराब नीति को लागू करने को लेकर मीटिंग कर रहे थे, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसकी भी जानकारी उन्हें नहीं है.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments