बीजेडी छोड़ सांसद अनुभव मोहंती BJP में आए, CM पटनायक से बोले थे- दम घुट रहा है
2024 के चुनावों से पहले, ओडिशा के सांसद केंद्रपाड़ा और उड़िया सिनेमा के सुपरस्टार अनुभव मोहंती भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। सोमवार, 1 अप्रैल 2024 को उन्हें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भाजपा का सदस्य बनाया गया। सूत्रों की मानें तो बीजेपी इस बार इसे विधानसभा में पेश कर सकती है.
इस बार केंद्रपाड़ा से टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने शनिवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली जनता दल (बीजेडी) छोड़ दी। हालांकि, इस दौरान उन्होंने नवीन पटनायक को पिता तुल्य बताया. अनुभव मोहंती की ओर से कहा गया कि पार्टी छोड़ने के कारण वहां (बीजेडी के भीतर) उनका दम घुट रहा था, इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ी.
ओडिशा CM नवीन पटनायक को लिखा था लेटर
ओडिशा सीएम को लिखे खत में अनुभव मोहंती ने लिखा था- मैं नवीन पटनायक का बहुत सम्मान करता हूं. मैं उनके प्रति वफादार हूं. मैं उन्हें पिता जैसा मानता हूं पर पिछले चार साल में कई ऐसे विषय रहे, जिनका वह खुलासा नहीं कर सकते हैं. यही वजह है कि उनका अब दम घुट रहा है.
अनुभव मोहंती के अलावा और किसने बदला पाला?
अनुभव मोहंती के साथ विधायक प्रियदर्शी मिश्रा और आकाश दास नायक ने अनदेखी की बात कहते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया था, जबकि बीजेडी के भर्तुहरी महताब भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. दोनों सांसदों ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पाला बदला है. अनुभ मोहंती 2014 में बीजेडी की तरफ से राज्यसभा पहुंचे थे. 2019 में उन्होंने केंद्रपारा सीट से बीजेपी के बैजयंत पांडा को 1.53 लाख वोट के अंतर से हराया था.
अभिनेता आकाश दास और प्रियदर्शी मिश्रा को भी टिकट की आस थी लेकिन जब साफ हो गया कि उन्हें टिकट नहीं मिलेगा तो दोनों ने पार्टी छोड़ दी. आकाश दास 2014 में कोरई सीट से विधायक बने थे लेकिन 2019 में उन्हें टिकट नहीं मिला, जबकि प्रियदर्शी मिश्रा 2014 में भुवनेश्वर उत्तर से विधायक बने थे पर 2019 में उनका भी टिकट काट दिया गया था.
कांग्रेस में भी बगावत
कांग्रेस के चिरंजिब बिस्वाल और के सूर्य राव भी पार्टी छोड़ चुके हैं. बिस्वाल दो बार विधायक रहे थे. वह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बसंत बिस्वाल के बेटे हैं. पिछले साल जुलाई में उन्हें निलंबित कर दिया गया था. पार्टी प्रबंधन के इस फैसले से वह नाराज थे. वह बीजेडी में शामिल हुए और इस बार भी उन्हें टिकट मिलने के आसार हैं.