BJP कैंडिडेट अग्निमित्रा पॉल का बड़ा दावा, चुनाव से पहले गिरफ्तार हो जाएंगी महुआ मोइत्रा
चुनाव में रिश्वत लेने के आरोप में संसद से निष्कासित की गईं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता महुआ मोइत्रा को लेकर बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव का नतीजा जो भी हो, महुआ मोइत्रा जरूर गिरफ्तार होंगी.
मेदिनीपुर से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “4 जून (लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे) को चाहे कुछ भी हो, चाहे वह जीतें या हारें, महुआ मोइत्रा ने अतीत में जो किया है उसके लिए जेल जाएंगी।उन्होंने एक बिजनेसमैन से रिश्वत ली है. उन्हें फायदा पहुंचाने के लिए संसद में सवाल पूछे हैं.
‘बंगाल में लागू होगा सीएए’
सीएए को लेकर ममता बनर्जी के दावे (कभी भी बंगाल में सीएए लागू नहीं होने देंगे) पर अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “सीएए कानून बन गया है और इसे भारत के किसी भी अन्य राज्य की तरह पश्चिम बंगाल में भी लागू किया जाएगा. सीएम सस्ते प्रचार के लिए ये बातें कहती हैं. क्या वह लोगों के लिए नागरिकता नहीं चाहती हैं?”
क्या किया है महुआ मोइत्रा ने?
महुआ मोइत्रा पूर्व सांसद और इस बार के आम चुनाव में पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से टीएमसी उम्मीदवार हैं. उनके खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) तीन समन जारी कर चुकी है. तीसरा समन जारी करके सीबीआई ने उनसे गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से घूस लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में लोकपाल के आदेश पर सीबीआई ने उनके खिलाफ पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का मुकदमा दर्ज किया है. लोकपाल ने इस मामले की जांच छह महीने में करने को कहा है और इसके पहले संसद की आचार समिति की अनुशंसा पर उनको संसद सदस्यता से बर्खास्त कर दिया गया था. इसके खिलाफ उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक का रुख किया था लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ था.