कोर्ट के आदेश के बाद तिहाड़ के जेल नंबर-2, 3 या नंबर 5 रहेंगे में 15 अप्रैल तक जेल में रहेंगे अरविंद केजरीवाल,
ईडी के मांग पर, अदालत ने दिल्ली की शराब नीति से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक अदालत में पेश होने के लिए रिमांड पर लिया। केजरीवाल 15 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में रहेंगे।
तिहाड़ की जेल नंबर 2, 3 और 5 को सैनिटाइज किया गया। सोमवार सुबह (1 अप्रैल, 2024) बैठक के बाद इन तीनों जेलों को कीटाणुरहित कर दिया गया। खबर है कि अरविंद केजरीवाल को इन तीन जेलों में से किसी एक में हिरासत में रखा जा सकता है. जेल जाने के बाद अरविंद केजरीवाल अपने डॉक्टर से सलाह लेने वाले पहले व्यक्ति थे। इसके बाद जेल मैनुअल की जानकारी दिल्ली सीएम को सौंपा जाएगा.
क्या होता है जेल मैनुअल के मुताबिक?
दिल्ली की जेलों में हफ्ते में दो बार मुलाकात करवाते हैं. चाहे वह अंडर ट्रायल हो या फिर उसका अपराध साबित हो चुका हो. जैसे ही प्रिजनर जेल में आता है उसको वो नाम बताने होते हैं कि वह किस-किस से मिलना चाहेगा. वह 10 लोगों के नाम दे सकता है. जिन 10 लोगों के वो नाम देगा वही आगे उससे मिल सकेगा. इन 10 में ही कोई जेल में टेलीफोन करेगा और टेली बुकिंग करेगा. इस दौरान वह वहां बताएगा कि वह किस तारीख को प्रिजनर से मिलने के लिए आना चाहता है.
दिल्ली के सीएम ने कई किताबों की भी की है मांग
अदालत ने अरविंद केजरीवाल को जैसे ही 15 अप्रैल तक तिहाड़ भेजने का आदेश दिया. वैसे ही दिल्ली के सीएम ने रामायण, महाभारत, गीता और पत्रकार नीरजा चौधरी की लिखित हाऊ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड किताब पढ़ने के लिए मांगी. इस किताब में प्रधानमंत्री कैसे निर्णय लेते हैं के बारे में लिखा गया है. इसके अलावा केजरीवाल ने कोर्ट से जेल में दवाई भी उपलब्ध कराने की मांग की है.