Sunday, December 22, 2024
HomeUncategorizedलालकृष्ण आडवाणी आज भारत रत्न से सम्मानित होंगे, PM मोदी और गृह...

लालकृष्ण आडवाणी आज भारत रत्न से सम्मानित होंगे, PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी रहेंगे समारोह में मौजूद

लालकृष्ण आडवाणी आज भारत रत्न से सम्मानित होंगे, PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी रहेंगे समारोह में मौजूद

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को रविवार (31 मार्च) को भारत रत्न मिलेगा। सरकार की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 10 लोग मौजूद थे. आडवाणी के घर पर गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. इस दौरान आडवाणी के परिवार के 10 लोग भी मौजूद रहे. राष्ट्रपति द्रौपदी ने मुर्मू आडवाणी के आवास पर जाकर उन्हें भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया.

माना जा रहा है कि घर पर सम्मान समारोह कार्यक्रम रखने के पीछे का मकसद आडवाणी की सेहत और वृद्धावस्था रही है. राष्ट्रपति मुर्मू भी आडवाणी के घर पर पहुंच गई हैं. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा के अलावा भी कई नेता आडवाणी के घर पर पहुंच चुके हैं. इसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के संगठन मंत्री बीएल संतोष, पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू शामिल हैं. आडवाणी को आज ही भारत रत्न दिया जाएगा.

इन चार लोगों को भी मिला भारत रत्न

दरअसल, राष्ट्रपति भवन में शनिवार को आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश की चार महान हस्तियों को भारत रत्न से सम्मानित किया. इसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर, देश के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव एवं चौधरी चरण सिंह और देश के प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन शामिल रहे. इन चारों ही लोगों को मरणोपरांत देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया. सरकार ने सभी को मरणोपरांत भारत रत्न सम्मान देने का ऐलान किया था.

कार्यक्रम में स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के पुत्र रामनाथ ठाकुर ने भारत रत्न सम्मान प्राप्त हासिल किया. देश के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव पुत्र पीवी प्रभाकर राव ने राष्ट्रपति से यह सम्मान प्राप्त किया. पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा माने जाने वाले चौधरी चरण सिंह को दिया गया भारत रत्न उनके पोते जयंत चौधरी ने लिया. देश के प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भी भारत रत्न से सम्मानित किया गया. उनकी बेटी नित्या राव ने राष्ट्रपति मुर्मू से यह सम्मान प्राप्त किया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments