मेरठ से UP में आज चुनाव प्रचार की रैलियों का आगाज, पश्चिमी यूपी के रण में NDA कुनबा होगा साथ
लोकसभा चुनाव का आगाज चुका है रविवार, 31 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में लड़ाई जीतने के लिए अपने एनडीए सहयोगियों के साथ चुनाव अभियान शुरू करने की योजना बना रहे हैं। 15 साल बाद एनडीए में शामिल हुए राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) नेता जयंत चौधरी भी उनके साथ मंच पर शामिल होंगे.
2014 और 2019 के बाद यह लगातार तीसरी बार है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से करेंगे. इसके बाद मुरादाबाद और सहारनपुर में दो मंत्री पद का चुनाव प्रस्तावित किया गया
खास बात यह है कि मेरठ से पीएम मोदी के लोकसभा चुनाव अभियान को लेकर एक मिथक दिख रहा है. पिछले चुनावों में यहां से प्रचार अभियान की शुरुआत करने के बाद बीजेपी को प्रदेश में बड़ी सफलता मिलती रही है.
रामायण के राम अरुण गोविल हैं उम्मीदवार
इस बार बीजेपी ने मेरठ से रामानंद सागर के मशहूर धारावाहिक ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया है. रैली का नाम भारत रत्न चौधरी चरण सिंह गौरव समारोह रखा गया है और मंच पर सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चौधरी चरण सिंह के ही फोटो लगाये गए हैं. अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद भगवान राम का किरदार निभाने वाले उम्मीदवार के लिए पीएम का प्रचार अभियान भी खास मैसेज संजोए हुए है. ऊपर से जाट बाहुल्य क्षेत्र में चौधरी चरण सिंह को केंद्र सरकार ने भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया है.
पुलिस ने की है कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
प्रधानमंत्री की रविवार की रैली से पहले स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत रैली स्थल से आठ किलोमीटर के दायरे में ड्रोन, पतंग या गुब्बारे उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बता दें कि 80 लोकसभा सीटों वाले देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मेरठ और बागपत में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है.