राजस्थान में लगातार बढ़ रहा BJP का कुनबा, कांग्रेस के 300 नेताओं ने थामा बीजेपी का कमल
जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परिवार दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। इस बार कोटा में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए. कोटा दक्षिण नगर निगम में कांग्रेस मेयर राजीव अग्रवाल भारती समेत 50 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए. एक अन्य योजना के तहत 300 कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए। भाजपा नेता हरिकृष्ण अग्रवाल, शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन, प्रतिपक्ष कोटा दक्षिण नगर निगम अध्यक्ष विवेक राजवंशी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका भाजपा परिवार में स्वागत किया।
300 कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल
उपभोक्ता हॉलसेल भंडार कोटा अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला के आतिथ्य में कोटा उत्तर विधानासभा रामपुरा मंडल से शुभम मेहरा व अभिषेक जैन के नेतृत्व में 300 से ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस को छोड़ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने सभी युवाओं को बीजेपी का दुपट्टा पहनाकर व ऑनलाइन मिस कॉल करवाकर बीजेपी की सदस्यता दिलवाई.
‘राम मंदिर का विरोध कर तुष्टीकरण की सारी हदें पार की’
इस अवसर पर महापौर राजीव भारती ने कहा कि वे कांग्रेस में घुटन महसूस कर रहे थे. नीतिविहीन कांग्रेस नेतृत्व ने राम मंदिर का विरोध कर तुष्टीकरण की सारी हदें पार कर दी हैं. रामभक्त होने के कारण इससे उन्हें बहुत पीड़ा पहुंची है. उन्होंने दुख जताया कि बीजेपी परिवार में सम्मिलित होने में उन्होंने बहुत देर कर दी. लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में बीजेपी को मजबूत करने और लोक सभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला को बड़े अंतर से जिताने के लिए काम करेंगे.
वहीं हरिकृष्ण बिरला ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और आज इन युवाओं ने कांग्रेस का हाथ छोडकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के लोककल्याणकारी नितियों व सेवा कार्यों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है.