Sunday, December 22, 2024
HomeBreaking News4.34 करोड़ की अचल संपत्ति के हैं मालिक, सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी...

4.34 करोड़ की अचल संपत्ति के हैं मालिक, सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद की सालाना आय 2.95 लाख रुपये

4.34 करोड़ की अचल संपत्ति के हैं मालिक, सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद की सालाना आय 2.95 लाख रुपये

यूपी के मुजफ्फराबाद से कांग्रेस के पूर्व सांसद इमरान मसूद एक बार फिर सहारनपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इमरान मसूद ने मंगलवार 26 मार्च को अपना आवेदन पत्र जमा किया। सहारनपुर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को चुनाव होगा.

उन्होंने अपने नामांकन पत्र में एक शपथ पत्र भी दाखिल किया. इस हिसाब से 2023-2024 में इमरान मसूद की सालाना आय 2 लाख 95 हजार 270 रुपये है. उन्होंने हलफनामे में पिछले साल की आय का जिक्र नहीं किया. अपने हलफनामे में उन्होंने खुलासा किया कि उनके पति की आय शून्य है।

कितनी है चल संपत्ति?

इमरान मसूद के हलफनामे के मुताबिक इनके पास 2 लाख रुपये कैश है, जबकि इनकी पत्नी के पास 1 लाख 70 हजार रुपये कैश है. इमरान के पास करीब 50 ग्राम सोना है, जिसकी मौजूदा कीमत करीब 325000 रुपये है, जबकि इनकी पत्नी के पास करीब 1 किलो सोने की जूलरी है औऱ इसकी कीमत करीब 65 लाख है. इनकी पत्नी के पास एक किलो चांदी के जेवर भी हैं. इनकी कीमत करीब 70 हजार रुपये है. अगर सभी चल संपत्ति की वैल्यू की बात करें तो इमरान मसूद के पास करीब 8 लाख 32 हजार 796 रुपये की संपत्ति है, जबकि इनकी पत्नी के पास 77 लाख 55 हजार 52 रुपये की चल संपत्ति है.

कितनी है अचल संपत्ति?

इमरान मसूद सालाना कमाई और चल संपत्ति के मामले में बेशक कई प्रत्याशियों से पीछे नजर आते हों, लेकिन अचल संपत्ति के मामले में वह करोड़पति हैं. इनके पास करीब 4 करोड़ 34 लाख 15 हजार रुपये की कृषि और गैर कृषि जमीन है. इनकी पत्नी के पास 33 लाख रुपये की कृषि और गैर कृषि जमीन है.

इमरान पर चल रहे हैं 7 केस

इमरान मसूद ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके खिलाफ कुल 7 मुकदमे दर्ज हैं. ये सातों मामले अदालत में विचाराधिन हैं. इनमें से 5 मुकदमे सहारनपुर अदालत में तो 2 मुकदमे गाजियाबाद अदालत में दर्ज हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments