Saturday, December 21, 2024
HomeBreaking Newsसीएम योगी ने की मथुरा से किया चुनाव प्रचार का आगाज, बोले-...

सीएम योगी ने की मथुरा से किया चुनाव प्रचार का आगाज, बोले- ‘मोदी का मतलब गांरटी…’

सीएम योगी ने की मथुरा से किया चुनाव प्रचार का आगाज, बोले- ‘मोदी का मतलब गांरटी…’

योगी ने 5 दिनों में कुल 15 रैलियां कीं. आज सीएम ने मथुरा से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की. उन्होंने वहां लोगों से बातचीत भी की. लोगों को पीएम मोदी द्वारा 10 साल से शुरू की गई योजनाओं के बारे में भी बताया गया. सीएम ने कहा कि वह देशभर की 14 करोड़ जनता को अपना परिवार मानते हैं. उन्होंने बिना किसी भेदभाव के सभी अंगों के लिए बहुत काम किया है. पिछली सरकारों में क्या नहीं हुआ.

हेमा मालिनी अपनी कला के जरिए सदन में आपकी आवाज बुलंद करती हैं. आप सभी को घर-घर जाकर इस चुनाव को अपने हाथ में लेना है। आपको उसे सबसे ज्यादा वोटों से विजेता बनाना है. मोदी परिवार का मतलब है 140 करोड़ लोग. मोदी जी अपने शासन के 10 वर्षों के भीतर 11वीं अर्थव्यवस्था से 5वीं अर्थव्यवस्था तक पहुंच गये। अब मोदी के तीसरे कार्यकाल में तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य है.

‘पिछले दस साल में बदला भारत’

पिछले दस साल से नए भारत ,बदलते भारत को देखा है. भारतीय कहीं भी जाता है तो उसे सम्मान मिलता है. मोदी जी पर पूरे देश ने विश्वास दिखाया है.हाईवे , रेलवे, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज , विश्वविद्यालय, नई नई चीजें आ रही हैं. गरीब कल्याण की योजना जाति, मजहब देख कर बनाई जाती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं है.

हमने दुष्टिकरण नही किया. पौराणिक विरासत के संरक्षण का काम भी हो रहा है.मोदी जी ने 370 धारा को समाप्त कर दिया . भारत की सीमाएं आज सुरक्षित हैं. हेमा मालिनी जी मोदी जी के सामने भी मथुरा की बात रखती हैं और प्रतिबद्धता से काम करती हैं. एक पक्ष जाति ,मजहब के आधार पर लोगों को बांटना चाहता है. दूसरा मोदी जी का पक्ष है जो सबका साथ सबका विकास कहता है.

‘मोदी का मतलब सबकी गारंटी’

सीएम ने ये भी कहा कि एक तरफ परिवारवादी लोग हैं. दूसरी तरफ मोदी को अपना परिवार मानने वाले लोग हैं. मोदी का मतलब सबकी गारंटी है. 12 करोड़ लोगों को किसान अन्नदाता स्क्रीम देना इसी सरकार ने शुरू किया. करोड़ो शौचालय का निर्माण किया गया. ढाई करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई. उज्जवल योजना के तहत लोगों को सिलेंडर दिया गया.

देश में नए 7 आईआईटी आईआईएम खोले गए है. और 15 एम्स भी का निर्माण हुआ है. मोदी का मतलब विकसित भारत है. मोदी का मतलब 7 करोड़ लोगों को बीमा का कवर देना है. करोड़ों शौचालयों का निर्माण किया गया है.

‘सीमावर्ती इलाकों में दंगे हुए कम’

पहले आपने अक्सर सुना होगा कि सीमावर्ती इलाकों में पत्थरबाजों के चलते हमारे जवान घायल हो जाते थे. आए दिन कुछ न कुछ घटना सुनने को मिलती थी, लेकिन 2014 के बाद से ऐसा नहीं है. मोदी के आने के बाद उग्रवादी संगठन को मुंहतोड़ जवाब मिला. अब किसी की हिम्मत नहीं कि हमारे इलाके में आकर पत्थर बाजी जैसी घटना को अंजाम दे सके.

पीएम मोदी के आने के बाद वहां 370 हटाए गए. पहले पहाड़ी इलाकों में जवानों को सड़क नहीं होने से बहुत परेशानी हुआ करती थी. अब ऐसा नहीं है. अब वहां कोई दंगे की खबर भी सुनने को नहीं मिलती.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments