Saturday, April 19, 2025
HomeBreaking Newsदिलीप घोष की टिप्पणी से बंगाल में मचा सियासी बवाल, पश्चिम...

दिलीप घोष की टिप्पणी से बंगाल में मचा सियासी बवाल, पश्चिम बंगाल की CM पर क्या बोले दिलीप घोष

दिलीप घोष की टिप्पणी से बंगाल में मचा सियासी बवाल, पश्चिम बंगाल की CM पर क्या बोले दिलीप घोष

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की। मंगलवार (मार्च 26, 2024) को जब वह एक कथित वीडियो में ममता बनर्जी के परिवार का मजाक उड़ाते नजर आए तो मानों सियासी संग्राम शुरू हो गया हो।

एक वायरल वीडियो में, भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष टीएमसी के चुनावी नारे “बांग्ला निजेर मेक चाय” (बंगाल अपनी बेटी चाहता है) पर हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। क्लिप में दिलीप घोष कहते हैं, ”जब वह गोवा की बेटी हैं. त्रिपुरा में वह कहती हैं कि वह त्रिपुरा की बेटी हैं

TMC के कीर्ति आजाद ने भी दिलीप घोष पर बोला हमला

बाद में लोकसभा चुनाव 2024 में बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार दिलीप घोष के बयान पर टीएमसी की ओर से कड़ा जवाब दिया गया. पलटवार में कहा गया कि दिलीप घोष की यह टिप्पणी ‘भाजपा का डीएनए’ दर्शाती है.

पश्चिम बंगाल की मंत्री ने कहा, BJP का DNA दिखाते हैं ये बयान

बंगाल की महिला और बाल विकास मंत्री शशि पांजा ने दिलीप घोष से माफी की मांग की और कहा कि ये टिप्पणियां ‘भाजपा के डीएनए’ को दर्शाती हैं. शशि पांजा के मुताबिक, ‘‘उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए। यह टिप्पणियां भाजपा खेमे के डीएनए को दर्शाती हैं, जिससे भाजपा की स्त्रीद्वेषी मानसिकता की बू आती है. निर्वाचन आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए.’’

राजनीतिक नेतृत्व के नाम पर दिलीप घोष हैं कलंक – TMC

टीएमसी के ‘एक्स’ पोस्ट में कहा गया, ‘‘दिलीप घोष राजनीतिक नेतृत्व के नाम पर कलंक हैं! मां दुर्गा की वंशावली को चुनौती देने से लेकर अब ममता बनर्जी की वंशावली पर सवाल उठाने तक, वह नैतिक दिवालियापन की सबसे गंदी गहराइयों में डूबे हैं. एक बात बिल्कुल स्पष्ट है: घोष के मन में बंगाल की महिलाओं के लिए कोई सम्मान नहीं है, चाहे वह हिंदू धर्म की प्रतिष्ठित देवी हों या भारत की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री हों.’’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments