Sunday, December 22, 2024
HomeBreaking Newsइस बड़े नेता ने छोड़ा साथ शरद पवार को एक और बड़ा...

इस बड़े नेता ने छोड़ा साथ शरद पवार को एक और बड़ा झटका, महायुति में शामिल

इस बड़े नेता ने छोड़ा साथ शरद पवार को एक और बड़ा झटका, महायुति में शामिल

लोकसभा चुनाव से पहले एनकेपी (शरदचंद्र पवार) को बड़ा झटका लगा है. राष्ट्रीय समाज पार्टी के नेता महादेव जानकर महायुति में शामिल हुए। इससे पहले कि उन्हें यह पता चलता, एनसीपी (शरदचंद्र पवार) पार्टी में थे। सूत्रों की मानें तो महादेव जानकर की पार्टी को लोकसभा में एक सीट मिल सकती है.

गौरतलब है कि पिछले 2 महीने से महादेव जानकर के साथ भारतीय संघ में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है. आज महादेव जानकर ने देवेन्द्र फड़णवीस को बधाई दी। महादेव जानकर राष्ट्रीय समाज पक्ष के अध्यक्ष और महाराष्ट्र में धनगर समुदाय के वरिष्ठ नेता हैं। धनगर निर्वाचन क्षेत्र में सबसे बड़ा ग्रामीण वोट बैंक है।

एमवीए से जीतने की बात कर रहे थे महादेव

बता दें, अभी तक महादेव जानकर शुक्रवार 22 मार्च तक यह कह रहे थे कि महा विकास आघाडी (MVA) से उन्हें टिकट मिलता है तो वह माढा लोकसभा सीट से ढाई लाख वोट के अंतर से जीतेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वह बारामती में शरद पवार की सांसद बेटी सुप्रिया सुले की भी मदद करेंगे. माढा सीट से बीजेपी ने सांसद रंजीत निंबालकर को ही फिर से उम्मीदवार बनाया है.

मालूम हो, लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी और महायुति के बीच सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है. जो हालत महाविकास आघाडी के नेताओं की है, वही स्थिति सत्ताधारी महागठबंधन की बन गई है. इन सबके बीच चर्चा है कि ये सारे फैसले अब दिल्ली के जिम्मे आ गए हैं क्योंकि मुंबई से यह फैसला नहीं हो पा रहा है.

एकनाथ शिंदे की जीती हुई सीट चाहते हैं अजित पवार

महागठबंधन में नासिक की सीट शिंदे गुट की है, लेकिन उस सीट पर बीजेपी और अजित पवार की एनसीपी ने भी दावा किया है. यह स्थिति रामटेक कोल्हापुर और रत्नागिरी सिंधुदुर्ग लोकसभा क्षेत्रों में भी देखी गई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments