मायावती यूपी में नए गठबंधन की राह देख रहीं ! क्या हो रही डील?
लोकसभा चुनाव में ‘इंडियन’ गठबंधन में सीट न मिलने से नाराज अपना दल कमेरावादी अब विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि उनका इरादा बसपा के खिलाफ चुनाव लड़ने का है। द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा जारी है.
नतीजतन, पार्टी अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला टाल दिया. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा से बातचीत चल रही है। सब कुछ ठीक रहा तो बसपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेंगे
वापस लिया ये फैसला
दरअसल, अपना दल (कमेरावादी) ने मिर्जापुर, फूलपुर और कौशांबी से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. इसके पीछे एक बड़ी वजह थी, इन तीनों सीटों पर कुर्मी वोटरों की निर्णायक भूमिका. इसके पहले, कृष्णा पटेल ने ‘इंडिया’ गठबंधन के तहत अपने स्तर से ही तीन सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी.
अब उन्होंने घोषित सीटों की सूची वापस ले ली है. पार्टी की तरफ से जारी बयान में सीटों की सूची को अग्रिम सूचना तक निरस्त करने की बात कही गई है. साथ ही कहा है कि शीघ्र ही संशोधित नई सूची जारी की जाएगी.
नीतीश कुमार का किया था जिक्र
गौरतलब है कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) गठबंधन के घटक अपना दल (कमेरावादी) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी को गठबंधन के तहत एक भी सीट नहीं दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की थी. तब पार्टी ने कहा था कि बिहार में जो नीतीश कुमार के साथ हुआ, वही उत्तर प्रदेश में उसके साथ किया जा रहा है.
विधायक पल्लवी पटेल ने विपक्षी गठबंधन के तहत आगामी लोकसभा चुनाव के लिये उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी को एक भी सीट नहीं दिये जाने पर नाराजगी जाहिर की थी. इस बाद अखिलेश यादव ने गठबंधन तोड़ने का एलान कर दिया था.