Saturday, April 19, 2025
HomeBreaking Newsकांग्रेस ने पूर्व फौजी को मैदान में उतारा फतेहपुर सीकरी से ,...

कांग्रेस ने पूर्व फौजी को मैदान में उतारा फतेहपुर सीकरी से , पहले भी लड़ चुके हैं चुनाव

कांग्रेस ने पूर्व फौजी को मैदान में उतारा फतेहपुर सीकरी से , पहले भी लड़ चुके हैं चुनाव

लोकसभा चुनाव शुरू होने वाले हैं. आंकड़ों के प्रकाशन और चुनाव आयोग की रिपोर्ट के प्रकाशन के बाद राजनीतिक दलों की गतिविधियां काफी बढ़ गयीं. फ़तेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में चुनाव होंगे जिसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. दूसरी ओर, राजनीतिक दल तैयारी के आधार पर धीरे-धीरे उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं। कांग्रेस ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से पूर्व सैनिक रामनाथ सिकरवार को उम्मीदवार बनाकर सभी को चौंका दिया।

फतेहपुर सीकरी से रामनाथ सिकरवार कांग्रेस प्रत्याशी

फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी घोषित किए गए पूर्व सैनिक रामनाथ सिकरवार पहले आगरा की खेरागढ़ विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. इस दौरान प्रियंका गांधी रामनाथ सिकरवार के लिए विधानसभा चुनाव में रोड शो करने आई थीं. पूर्व सैनिक रामनाथ सिकरवार लगातार अपनी सक्रियता को लेकर चर्चा में रहते हैं. बीजेपी ने इस सीट से मौजूदा सांसद राजकुमार चाहर को प्रत्याशी बनाया है.

भरोसा जताने के लिए पार्टी नेताओं को धन्यवाद

फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार पूर्व सैनिक हैं. लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित होने पर रामनाथ सिकरवार ने कहा कि मैं प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दिल से आभार व्यक्त करता हूं कि मेरे जैसे छोटे और पूर्व सैनिक को लोकसभा की बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्होंने कहा कि हम लोग तो फटे कपड़े पहनने वाले लोग हैं. हमने गरीबों को करीब से देखा है और प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने हम पर भरोसा जताया, उसके लिए धन्यवाद देता हूं.

सभी को पूरे अधिकार मिलेंगे- रामनाथ सिकरवार

कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार ने आगे कहा कि फतेहपुर संसदीय क्षेत्र में लोगों की जेब पर डांका डालने वाले लोग अब अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पाएंगे. छोटे दुकानदार, व्यापारियों की हर समस्या का समाधान होगा और बड़े व्यापारियों को जिस तरह से फायदा पहुंचाने के लिए काम किया जाता है, अब वह बंद होगा. सबको पूरे अधिकार मिलेंगे. मैं सैनिक हूं और अनुशासन की भाषा समझता हूं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments