रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर की सख्त टिप्पणी- ‘राहुल गांधी अल्पज्ञानी, उनका मार्केट डाउन’
गुरुवार (21 मार्च) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. इस बीच रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के कथित चंदे पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को नहीं पता. उनकी बाजार हिस्सेदारी घट गई है.
रविशंकर प्रसाद ने इसके लिए राहुल गांधी से माफी मांगी. अतिरिक्त जानकारी हाल ही में कांग्रेस पार्टी कार्यालय से प्राप्त की गई थी।। राहुल गांधी को भारतीय लोकतंत्र को शर्मिंदा नहीं करना चाहिए. लोग कांग्रेस को अस्वीकार करते हैं, हम इसके बारे में क्या करें?
‘यह कांग्रेस की हार की हताशा’
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ये कहना चाहते हैं कि कांग्रेस का अकाउंट फ्रीज हुआ तो यह देश का फ्रीज हुआ है. इस देश में आपने झूठ बोला, गाली दी है, देश सुन रहा है… आपको इतना अधिकार मिला है और आप कहते हैं कि लोकतंत्र नहीं है. विदेशों में जाकर कहते हैं कि हमारे यहां लोकतंत्र नहीं है और अब यहां पर भी यही कह दिया है. देश के लोग आपको वोट नहीं देते हैं तो उसमें बीजेपी क्या करे.
‘राहुल जब-जब बोलेंगे कांग्रेस के शेयर बाजार का भाव गिरेगा’
रविशंकर प्रसाद यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि अब भाजपा तो उनका प्रचार करेगी नहीं.. जब जब राहुल गांधी बोलेंगे कांग्रेस के शेयर बाजार का भाव गिरेगा. इनकम टैक्स एक्ट पर एक सेक्शन 30A है जिसमें राजनीतिक दलों को इनकम टैक्स नहीं देगा पड़ता है. आपको हर साल बताना होता है कि 20 हजार से कितना ज़्यादा चंदा मिला है. राहुल गांधी ने टैक्स को लेकर झूठ बोला कि उन्हें पेनल्टी लगी है और उस पर कार्रवाई हुई है. 135 करोड़ टैक्स पर ब्याज जोड़ा गया है. उनकी अर्जी को हाईकोर्ट रिजेक्ट कर चुका है और अब सुप्रीम कोर्ट गए हैं जहां 1 अप्रैल को सुनवाई होगी.
राहुल से कहा- देश से माफी मांगें
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल जी देश के लोकतंत्र को शर्मशार न करें. आप गाली देते हैं, देश सुन रहा है. आप कहते हैं कि यहां लोकतंत्र नही हैं. सिंगापुर और विदेश जाते हैं तो वहा भी यही सब बोलते हैं, आज देश में भी बोला. आपका अल्पज्ञान हमेशा समस्या पैदा करता है. आईटी में ये प्रॉविजन है कि अगर आप ड्यूज नही देंगे तो आपका अकाउंट फ्रीज हो जाता है. अब आप कितना झूठ बोलेंगे. राहुल जी आप माफी मांगिए, झूठ मत बोलिए. इस परिवार ने हेराल्ड में 5000 करोड़ रुपये की संपत्ति ले ली.