लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट, अन्नामलाई, सौंदरराजन सहित नौ को मिला टिकट
लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी जोड़ो पर है| इसी बीच सभी पार्टी अपने अपने कैंडिडेट के नाम एक एलान कर रही है| इसी बिच आज बीजेपी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है| बीजेपी ने अपने तीसरे लिस्ट में तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष अन्नामलाई तथा दो दिन पहले तेलंगाना के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने वाली तमिलिसाई सुंदरराजन को टिकट दिया है| अन्नामलाई को कोयंबटूर लोकसभा सीट, तमिलिसाई सुंदरराजन को चेन्नई साउथ से टिकट दिया गया है |
बीजेपी ने चेन्नई सेंट्रल से विनोद पी सेल्वम, वेल्लोर से एसी. शानमुगम को, केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन को नीलगिरी, और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी राधाकृष्णन को कन्याकुमारी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है|
बता दे कि इस से पहले बीजेपी ने दो लिस्ट जारी किए है| पहले लिस्ट में बीजेपी ने 195 तथा दूसरे लिस्ट में 72 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा हैं|