Sunday, December 22, 2024
HomeBreaking Newsक्या BJP लगा पायेगी दिल्ली की सभी सीटों पर जीत की हैट्रिक',...

क्या BJP लगा पायेगी दिल्ली की सभी सीटों पर जीत की हैट्रिक’, बांसुरी स्वराज ने किया ये दावा

क्या BJP लगा पायेगी दिल्ली की सभी सीटों पर जीत की हैट्रिक’, बांसुरी स्वराज ने किया ये दावा

लोकसभा चुनाव में दिल्ली से बीजेपी की सबसे युवा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. बांसुरी स्वराज ने कहा कि कांग्रेस-आप गठबंधन “स्वार्थ” पर आधारित था और इसका उनकी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा राजधानी की सभी सातों लोकसभा सीटें जीतेगी।

दिवंगत बीजेपी नेता सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि ‘अबकी बार 400 पार’ केवल नारा नहीं है बल्कि एक संकल्प है जिसे समर्पित बीजेपी कार्यकर्ताओं के सहयोग और जनता के समर्थन से वास्तविकता में बदला जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप-कांग्रेस गठबंधन का कोई असर नहीं होगा.

मोदी सरकार ने जो कहा वह किया- बांसुरी स्वराज

नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा, ‘‘हम बहुत सकारात्मक अभियान चला रहे हैं और 10 साल के रिपोर्ट कार्ड के साथ लोगों के बीच जा रहे हैं. नरेंद्र मोदी सरकार ने जो कहा, वह किया है. घोषणापत्र में किए गए सभी वादे पूरे किए गए, चाहे अनुच्छेद 370 को हटाना हो, राम मंदिर का निर्माण हो या संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए कानून लाना हो.’’

दिल्ली में इस बार बीजेपी ने दो महिला उम्मीदवारों को उतारा है. पार्टी राजधानी की सभी सात सीटों पर लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने के लिए प्रयास कर रही है. बांसुरी स्वराज ने आगे कहा, ”जब स्वार्थ की राजनीति होती है तो राष्ट्रधर्म और राजधर्म दोनों की ही बलि चढ़ाई जाती है. इसलिए यह गठबंधन नहीं चल जाएगा. उन्हें नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में प्रचार करते समय लोगों का भरपूर स्नेह मिल रहा है.”

‘मंच पर बैठना और भाषण देना पसंद नहीं’

बांसुरी स्वराज ने कहा कि उन्हें मंच पर बैठना और भाषण देना पसंद नहीं है. इसके बजाय मुझे लोगों के बीच जाना और उनसे बात करना पसंद है. उधर, दिल्ली में कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे के समझौते के तहत नई दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने सोमनाथ भारती को मैदान में उतारा है. बता दें कि दिल्ली की सभी सातों सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होंगे. वहीं, चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments