आज से शुरू होगा उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन, यहां इन तीन स्थानो पर कर सकते है रैलियां
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. उत्तराखंड में आज नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. बीजेपी के सभी उम्मीदवारों के नामांकन की तारीख भी घोषित कर दी गई है. स्टार प्रचारकों की बात करें तो नरेंद्र मोदी बीजेपी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक हैं. चुनाव के दौरान उत्तराखंड प्रधानमंत्री मोदी की कई सभाओं की मेजबानी करेगा। इसको लेकर बीजेपी संगठन अपनी तैयारी में जुटा हुआ है.
बीजेपी प्रधानमंत्री मोदी के रेलियों की रूपरेखा तैयार करने में जुट गया है. पीएम मोदी की रैलियों में कार्यकर्ताओं के पहुंचने से लेकर उनके आने जाने की सभी तैयारियां शुरू की जा चुकी है. लेकिन अभी तक पीएम की रैलियों की न तो कोई तारीख सामने आई है ना ही जगह का कोई ऐलान हुआ है लेकिन बीजेपी संगठन के द्वारा इतना जरूर कहा जा रहा है की उत्तराखंड में प्रधान मंत्री मोदी की तीन बड़ी रैलियां होनी है. जिनमे से एक कुमाऊ मंडल में होगी जा की दो गढ़वाल मंडल में कराई जाएंगी गड़वाल मंडल में तीन लोकसभा सीटें है.
पीएम मोदी की हो सकती है 3 रैलियां
उत्तराखंड में उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी लगभग तीन रैलियां होनी है. हरिद्वार पौड़ी और टिहरी जब की कुमाऊ मंडल में दो लोकसभा सीटें है अल्मोड़ा और नैनीताल इसलिए गढ़वाल ने पीएम की रैलियां कराई जा सकती है. जबकि कुमाऊं में एक रैली कराई जा सकती है.जिनमें से एक कुमाऊं मंडल में होगी. जो कि हल्द्वानी या अल्मोड़ा में होगी. जबकि गढ़वाल में दो रैलियां होनी है. जिनमें से एक देहरादून और एक पौड़ी में हो सकती है. इसके अलावा कई बड़े नेता जैसे गृह मंत्री अमित शाह राजनाथ सिंह कई केंद्र मंत्री स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल होंगे जो कुमाऊं, गढ़वाल में रैलियां करेंगे.