Saturday, April 19, 2025
HomeBreaking Newsबदायूं में डबल मर्डर से पहले बच्चों की मां से मांगी थी...

बदायूं में डबल मर्डर से पहले बच्चों की मां से मांगी थी मदद, साजिद के एनकाउंटर की पूरी कहानी

बदायूं में डबल मर्डर से पहले बच्चों की मां से मांगी थी मदद, साजिद के एनकाउंटर की पूरी कहानी

उत्तर प्रदेश के बदायूँ में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक शख्स ने तीन बच्चों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. दो बच्चों की मौत हो गई और तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपी साजिद को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था. जब साजिद बच्चों को मारने के लिए घर आया तो उसने उनकी मां से भी पैसे उधार मांगे.

यह घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के बाबा कॉलोनी में हुई. घटना मंडी थाने से महज चंद कदम की दूरी पर हुई. मंगलवार की शाम साजिद नाम का एक व्यक्ति विनोद सिंह की दुकान के सामने स्थित उनके घर में घुस गया. उस वक्त उसने विनोद की पत्नी से पांच हजार रुपये की मांग की.

UP: बदायूं में दो बच्चों की मर्डर से तनाव, पुलिस ने बताई वारदात की वजह

बच्चों की मां संगीता ने बताया, “मैं अपने घर में ही कॉस्मेटिक की दुकान चलाती हूं और उसके ऊपर मेरी पॉर्लर की दुकान है. साजिद शाम को घर आया और उसने उनसे पहले क्लेचर मांगा जो कि उसने दे दिया फिर उसने कुछ देर बाद 5000 रुपये की मदद मांगी. मैंने अपने पति से बात करके उनको 5000 रुपये दे दिए. उसके बाद उसने कहा कि उसकी तबीयत थोड़ी सही नहीं लग रही है और ऐसा कहते हुए वो घर में ऊपर चला गया. छत पर दोनों बच्चे आयुष और युवराज थे. बच्चों की दादी ने बताया कि साजिद ने पानी के लिए हनी को आवाज लगाई थी. हनी पानी लेकर ऊपर गया था और कुछ देर बाद चीखने की आवाजें आने लगी और साजिद हाथ में बड़ा सा चाकू लेकर, खून में लटपथ नीचे की तरफ आ रहा था.”

बच्चों पर कुल्हाड़ी से हमला किया: दादी

बच्चों की दादी ने बताया कि देर शाम नाई की दुकान चलाने वाले एक शख्स ने घर में घुसकर तीन बच्चों आयुष, युवराज और आहान उर्फ हनी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसमें आयुष (12) और आहान (6) की मौत हो गई है, जबकि युवराज का जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसे इलाज के बाद घर भेज दिया गया.

वहीं इस घटना से गुस्साए परिजनों और गांव वालों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने आरोपी साजिद की दुकान में भी आग लगा दी और बाइक में तोड़फोड़ भी की. एसएसपी समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और भीड़ को संभाला.

बरेली जोन के आईजी ने क्या जानकारी दी?

बरेली जोन के आईजी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दो बच्चों की जो नृशंस हत्या हुई है उसमें खून से लथपथ आरोपी साजिद उर्फ जावेद पुत्र बाबू मौके से भाग गया. हमारी टीम को जब पता चला और उसका पीछा किया तो वह शेखूपुर के जंगल में दिखाई दिया. वहां हमारी एसओजी और थाना पुलिस पीछा करती हुई पहुंची तो उसने पुलिस पर फायर किया जवाबी फायर में वह घायल हो गया और उसकी मृत्यु हो गई है. उन्होंने बताया कि इस घटना में साजिद ही इकलौता आरोपी था.

एनकाउंटर में थाना प्रभारी को भी लगी गोली

अधिकारी के मुताबिक, आरोपी घर गया और पहले बच्चों की दादी से मिला और उसके बाद उसने दूसरी मंजिल पर जाकर तीनों बच्चों पर हमला कर दिया, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. वह खतरे से बाहर है. एनकाउंटर में सिविल लाइन थाना प्रभारी गौरव बिश्नोई के पैर में भी गोली लगी है. उनका इलाज भी जिला अस्पताल में चल रहा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments