राजनीति को लेकर खूब चर्चा में है कंगना रनौत? परदादा रह चुके हैं MLA, जानें फैमिली का पूरा इतिहास
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और राजनीति को लेकर खूब चर्चा में है. कंगना पहले भी राजनीति में अपनी रुचि जाहिर कर चुकी हैं। अब सूत्रों से खबरें आ रही हैं कि एक्टर बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. कंगना की ओर से खबर आई है कि एक्ट्रेस को 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश के मंडी से टिकट मिलेगा.
कंगना रनौत के लिए राजनीति कोई नया खेल नहीं है, एक्ट्रेस का राजनीति से पुराना नाता है. दरअसल, कंगना के दादा सरजू सिंह रनौत सांसद थे. उनके दादा एक आईएएस अधिकारी थे। 23 मार्च 1987 को हिमाचल प्रदेश के मंडी में जन्मी कंगना रनौत अपने पैतृक घर भंभाला में पली बढ़ीं।
इस समुदाय से है कंगना का ताल्लुक
कंगना रनौत का असली नाम कंगना अमरदीप रनौत है. उनका ताल्लुक एक राजपूत फैमिली से हैं. एक्ट्रेस के पिता अमरदीप रनौत एक बिजनेसमैन हैं. उनकी मां आशा रनौत एक स्कूल टीचर हैं. कंगना की एक बड़ी बहन भी हैं जो बतौर मैनेजर उनके साथ काम कर चुकी हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस का एक छोटा भाई अक्षत भी है. कंगना के एजुकेशन की बात करें तो वे डीएवी स्कूल, चंडीगढ़ से पढ़ी हुई हैं और उन्होंने सिर्फ 12वीं क्लास तक की ही पढ़ाई की है.
इन अवॉर्ड्स से नवाजी गईं एक्ट्रेस
कंगना रनौत ने साल 2006 की फिल्म ‘गैंगस्टर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वे कई हिंदी फिल्मों में दिखाई दीं. आखिरी बार एक्ट्रेस फिल्म ‘तेजस’ में नजर आई थीं जो कि पर्दे पर बुरी तरह फ्लॉप रही. अब एक्ट्रेस पीरियड ड्रामा ‘इमरजेंसी’ में दिखाई देंगी. उनकी ये फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है.
कंगना रनौत को साल 2008 की फिल्म फैशन के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. इसके अलावा साल 2020 में उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.