Friday, April 18, 2025
HomeBreaking NewsMSP से लोन माफी तक कांग्रेस का रोडमैप! किसानों की समस्या खत्म...

MSP से लोन माफी तक कांग्रेस का रोडमैप! किसानों की समस्या खत्म करने को राहुल गांधी 5 ने किया गारंटियों का ऐलान

MSP से लोन माफी तक कांग्रेस का रोडमैप! किसानों की समस्या खत्म करने को राहुल गांधी 5 ने किया गारंटियों का ऐलान

अगले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी देश के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी गारंटी की घोषणा कर रहे हैं। राहुल गांधी ने गुरुवार (14 मार्च) को किसानों के लिए पांच गारंटी की घोषणा की। इन गारंटियों की घोषणा करते हुए कांग्रेस नेता ने दावा किया कि वे उनकी समस्याओं का पूरी तरह से समाधान करेंगे. इसी तरह का एक संदेश “x” सोशल मीडिया पर साझा किया गया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संदेश साझा करते हुए कहा, ”देश के सभी खाद्य उत्पादकों को नमस्कार!” उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आपको पांच ऐसी गारंटी दी है जो आपकी सभी समस्याओं को खत्म कर देगी.

MSP को कानूनी दर्जा देने की गारंटी

राहुल गांधी ने कहा कि पहली गारंटी MSP को स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले के तहत कानूनी दर्जा देने की है. दूसरी गारंटी किसानों के ऋण माफ करने और ऋण माफी की राशि निर्धारित करने के लिए एक स्थायी ‘कृषि ऋण माफी आयोग’ बनाने की है. तीसरी गारंटी बीमा योजना में परिवर्तन कर फसल का नुकसान होने पर 30 दिनों के भीतर सीधे बैंक खाते में भुगतान सुनिश्चित करने की दी है.

इसके अलावा चौथी गारंटी में किसानों के हित को आगे रखते हुए एक नई आयात-निर्यात नीति बनाने का वादा क‍िया है. पांचवीं, कृषि सामग्रियों से जीएसटी (GST) हटा कर किसानों को GST मुक्त बनाने की गारंटी देना शाम‍िल है.

देश की मिट्टी को अपने पसीने से सींचने वाले किसानों के जीवन को खुशहाल बनाना ही कांग्रेस का लक्ष्य है और यह 5 ऐतिहासिक फैसले उसी दिशा में बढ़ाए गए कदम हैं. भारत की कृषि व्यवस्था में ‘समृद्धि का सूरज’ उगने वाला है.

देश के युवाओं को लेकर कर चुके 5 गारंटियों का ऐलान

इससे पहले 7 मार्च को राहुल गांधी ने देश के युवाओं को लेकर 5 गारंटियों का ऐलान क‍िया था. उन्‍होंने दावा क‍िया था क‍ि कांग्रेस आपको 5 ऐतिहासिक गारंटियां दे रही है जो आपकी तकदीर बदल देगी. भर्ती भरोसा, पहली नौकरी पक्की, पेपर लीक से मुक्ति, GIG इकॉनोमी में सामाजिक सुरक्षा और युवा रोशनी की गारंटी प्रमुख रूप से शाम‍िल रहीं. राहुल गांधी ने कहा था क‍ि युवाओं के सपनों को हकीकत बनाना कांग्रेस का संकल्प है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments