Saturday, April 19, 2025
HomeBreaking Newsसपा नेता अखिलेश यादव ने संभल में BJP पर बोला तीखा हमला

सपा नेता अखिलेश यादव ने संभल में BJP पर बोला तीखा हमला

सपा नेता अखिलेश यादव ने संभल में BJP पर बोला तीखा हमला

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव संभल में दिवंगत सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के आवास पर पहुंचे और उनके परिवार को सांत्वना दी। मंच से सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उनके परिवार को डॉ. यादव की नीतियों की रक्षा करनी चाहिए. अम्बेडकर, लेखक. शफीकुर रहमान बर्क और पार्टी आगे बढ़ने के लिए उन पर भरोसा कर रही है। साथ ही उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लिया.

अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका तो परिवार नहीं है. आप लोग तो परिवार वाले हो उनको वोट मत देना, भाजपा से कहो वह परिवार वालों से वोट न मांगे, भाजपा 400 पार के नारे पर उन्होंने कहा कि ‘उनका मिशन 400 हार’ का है. जब अखिलेश यादव ने मुसलमानों के लिए प्लान पर कहा कि सबसे बड़ा सवाल बाबा साहब के संविधान को बचाने का है क्योंकि संविधान सबको बराबर का अधिकार देता है. इस बार चुनाव संविधान पर चलने वालों और संविधान को न मानने वालों के बीच होने जा रहा है. हमें पूरा भरोसा है कि देश की जनता संविधान बचने वालों के साथ रहेगी.

इंडिया गठबंधन की बैठक में जाने पर क्या कहा?

इंडिया गठबंधन की आगामी बैठक में जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा हमारा काम पूरा हो गया टिकिट का बंटवारा हो चुका है, अब हमें प्रत्याशी तय करने दो. यूपी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह लोग इतने घबराए हुए हैं कि अगर इन्हें पता चल जाए की एक और विस्तार करने से वोट मिल जाएगा तो यह एक और विस्तार भी कर देंगे.अगर इन्हें यह पता लग जाये कि इस पत्रकार साथी को मंत्री बनने से हम दो लोकसभा जीत जायेंगे तो यह उस पत्रकार साथी को ही मंत्री बन देंगे. ये मंत्री जनता की सेवा करने के लिए नहीं बने हैं, यह जनता से वोट लेने के लिए बने हैं.

परिवार को मुद्दा बनाये जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा यह तय करें कि वह परिवार वालों को टिकट नहीं देंगे और वह परिवार वालों से वोट भी नहीं लेंगे क्योंकि हम तो परिवार वाले हैं. आप लोग भी परिवार वाले हो तो आप लोग परिवार वाले हो तो भाजपा को वोट मत देना. वो कह रहे है देश हमारा परिवार है तो क्या पूरा देश हमारा परिवार नहीं है देश तो सब का परिवार है. अब तो प्रधानमंत्री यह सुझाव मांगे की वह जाएं कैसे ?

अखिलेश यादव ने डॉ शफीकुर्रहमान बर्क़ की तारीफ करते हुए परिवार से उनकी राजनीतिक विरासत आगे बढ़ाने का आवाहन किया. डॉ शफीकुर्रहमान बर्क़ के ध्रुव विरोधी सपा विधायक इकबाल महमूद भी आज डॉ शफीकुर्रहमान बर्क़ के घर बैठे हुए नज़र आये, लेकिन 4 सपा विधायक पिंकी यादव, सपा विधायक मो. फ़हीम इऱफान, सपा विधायक कमाल अख्तर और राज्य सभा सांसद जावेद अली अखिलेश यादव से हैलीपैड पर ही मिले और वह डॉ शफीकुर्रहमान बर्क़ के न घर गए और न जनसभा स्थल पहुंचे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments