पीएम मोदी ने दी शाहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी
लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार पाकिस्तान में नई सरकार का गठन हो गया। नवाज शरीफ के छोटे भाई शाहबाज शरीफ लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने। शाहबाज ने सोमवार (4 मार्च 2024) को मजलिस-ए-शूरा में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। तभी से उनका अभिनंदन शुरू हो गया.
भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शाहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने लिखा, “शाहबाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई।”
हालांकि, पीएम मोदी द्वारा शहबाज को दी गई बधाई कुछ पाकिस्तानी लोगों को रास नहीं आ रही है. पाकिस्तानी यूट्यूबर सना अमजद ने वहां के लोगों से पीएम मोदी के बधाई संदेश पर खास बातचीत की. इस दौरान लोगों को खुलकर अपनी दबी हुई नफरत को बाहर निकालते हुए देखा गया.
हम काफिरों के आगे नहीं झुकेंगे
वीडियो में एक शख्स को भारत के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है. दरअसल, जब सना ने मोहम्मद सफदर नाम के शख्स से बातचीत करनी शुरू की तो उसने कहा कि, “दुश्मन मुल्क की तरफ से कोई अच्छी खबर हमें नहीं मिल सकती है. हमें ऐसा पीएम चाहिए जो हर देश को आंख दिखा सके.”
शख्स यहीं नहीं रुका. उसने आगे कहा, “पाकिस्तान को भारत के साथ ट्रेड करने पर कोई फायदा नहीं मिलने वाला है. दूसरे देश जो उसके साथ ट्रेड कर रहे हैं वह पागल हैं. हम काफिरों के आगे नहीं झुकेंगे. मेरा साफतौर पर मानना है कि पाकिस्तान का भारत के साथ व्यापार नहीं होना चाहिए.”
हैरान करने वाला बयान
सना ने जब एक दूसरे शख्स से भारतीय पीएम के बधाई संदेश पर बात की तो उसका बयान हैरान कर देने वाला था. शख्स ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, “इस बार इन लोगों (शहबाज सरकार) ने भारत के साथ देश बेचने की डील की होगी. यह देश बेचकर पाकिस्तान से भाग जाएंगे.”