Sunday, April 20, 2025
HomeBreaking Newsसीएम योगी की मौजूदगी में भाजपा कोर कमेटी की बैठक आज, इन...

सीएम योगी की मौजूदगी में भाजपा कोर कमेटी की बैठक आज, इन मुद्दों पर हुई बात

सीएम योगी की मौजूदगी में भाजपा कोर कमेटी की बैठक आज, इन मुद्दों पर हुई बात

शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर बीजेपी केंद्रीय समिति की बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और व्यापार राज्य मंत्री धर्मपाल सिंह शामिल हुए. दो दिन पहले दिल्ली में हुई बैठक के बाद यूपी में कमेटी की यह अहम बैठक अहम मानी जा रही है. इस बैठक से आने वाले दिनों में गंभीर राजनीतिक हिंसा की आशंका जताई जा रही है.

बैठक के बाद बाहर निकलने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बोला कि आज बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई है. उन्होंने बताया कि आगामी विधान परिषद के चुनाव को लेकर इस बैठक में चर्चा हुई है. इसके साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि इस बैठक में मंत्री मंडल के विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई है. इसके अलावा लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा हुई कि किसकी क्या जिम्मेदारी दी जाएगी.

इस तारीख को होगा मंत्री मंडल विस्तार

सूत्रों की माने तो उत्तर प्रदेश में जो मंत्रीमंडल विस्तार होना है वह या तो 3 मार्च को होगा या 5 मार्च को होगा. जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शनिवार को शहर के बाहर हैं और सीएम योगी भी शहर के बाहर जा रहे हैं. दोनों 3 तारीख को कुछ देर के लिए लखनऊ में रहेंगे. इस दौरान 3 मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है और अगर तीन को विस्तार नहीं हुआ तो फिर 5 मार्च को विस्तार होने की पूरी गुंजाइश है.

मुख्यमंत्री आवास पर हुई कोर कमेटी की बैठक में विधान परिषद के संभावित नामों पर भी चर्चा हुई है. इसी महीने होने वाले विधान परिषद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 10 सीटों पर अपना दावा ठोकने वाली है, जिसको लेकर नामों पर मंथन हुआ है. बता दें कि विधान परिषद चुनाव के लिए चार मार्च से नामांकन शुरू होगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments