असम से आई बैड न्यूज, राणा गोस्वामी ने दिया इस्तीफा हिमाचल में सियासी संकट
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में राजनीतिक अस्थिरता कम होने का नाम नहीं ले रही है। हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के बाद आए सियासी भूचाल के बाद असम में भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राणा गोस्वामी ने बुधवार (28 फरवरी) को पार्टी छोड़ दी।
कैसे। वेणुगोपाल को लिखे अपने इस्तीफे में राणा गोस्वामी ने अपने इस्तीफे की वजह का जिक्र नहीं किया है. उन्होंने बस असम कांग्रेस के अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ सदस्य के पद से इस्तीफा देने के लिए लिखा।
BJP में आने को लेकर क्या कहा सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने
मंगलवार (27 फरवरी) को बिश्वनाथ जिले के गोहपुर में एक कार्यक्रम के दौरान असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा से जब राणा गोस्वामी के बीजेपी में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. वह कांग्रेस के ताकतवर नेता हैं और अगर वह बीजेपी में शामिल होते हैं तो मैं इसका स्वागत करूंगा. इसके अलावा हिमंत बिस्व सरमा ने कहा था कि रकीबुल हुसैन, रेकीबुद्दीन अहमद, जाकिर हुसैन सिकदर, नुरुल हुदा और कुछ अन्य विधायक ही कांग्रेस पार्टी में बने रहेंगे.
पिछले दिनों प्रभारी पद से दिया था इस्तीफा
राणा गोस्वामी ने पिछले दिनों असम के संगठनात्मक प्रभारी पद से भी इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे के बाद असम के मंत्री और भाजपा नेता पीयूष हजारिका का कहना था कि कांग्रेस के कई विधायक उनके संपर्क में हैं. 2026 में असम में विधानसभा चुनाव होना है. इसके अलावा लोकसभा चुनाव भी अगले कुछ महीनों में होंगे. ऐसे में राणा गोस्वामी का जाना कांग्रेस के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है.