आज खत्म होगा राज्यसभा का चैप्टर और कल से शुरू हो जाएगी BJP की लोकसभा के लिए तैयारी,
2024 से पहले लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कई राज्यों में राज्यसभा चुनाव पर फोकस कर रही है. मंगलवार (फरवरी 27, 2024) को राज्यसभा चुनाव और नतीजों की घोषणा के बाद लोकसभा चुनाव प्रचार का मौजूदा चरण बंद हो जाएगा। नतीजतन, भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को नामांकित करने की प्रक्रिया में तेजी ला सकती है।
पार्टी सूत्रों की मानें तो बुधवार (28 फरवरी, 2024) शाम को बीजेपी हेडक्वार्टर में 8 राज्यों की कोर कमेटी की अहम मीटिंग बुलाई गई है. बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन को लेकर खास चर्चा की जाएगी. मीटिंग में गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीएल संतोष और राज्यों के पदाधिकारी और मुख्यमंत्री आदि रहेंगे.
केंद्रीय चुनाव समिति की 29 फरवरी को अहम बैठक
सूत्रों ने बताया कि पार्टी मुख्यालय में बुधवार को होने वाली बैठक में खासतौर से उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, असम के अलावा अन्य 5 राज्यों मुख्यमंत्री और पदाधिकारी रहेंगे. आगामी 29 फरवरी को केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक होगी और इस मीटिंग से पहले बीजेपी उम्मीदवारों के पैनल पर मंथन करेगी. इसके बाद ही प्रत्याशियों के चयन को लेकर आगे की रणनीति पर काम किया जाएगा.
राज्यसभा की 56 सीटों पर चुनाव प्रक्रिया आज होगी संपन्न
दरअसल, इस बार संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में 56 सीटें खाली हुई हैं. तय शेड्यूल के मुताबिक उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों की 56 सीटों के लिए चुनाव हुए. 41 सीटों पर निर्विरोध प्रत्याशी चुने गए, जबकि 3 राज्यों (उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश) की 15 राज्यसभा सीटों के लिए मंगलवार को वोटिंग हुई.