Sunday, December 22, 2024
HomeBreaking Newsअहमद पटेल की विरासत खत्म करना चाहती है कांग्रेस? भरूच सीट AAP...

अहमद पटेल की विरासत खत्म करना चाहती है कांग्रेस? भरूच सीट AAP को देने पर बीजेपी का कांग्रेस पर निशाना

अहमद पटेल की विरासत खत्म करना चाहती है कांग्रेस? भरूच सीट AAP को देने पर बीजेपी का कांग्रेस पर निशाना

I.N.D.I.A में सीटों के बंटवारे को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच चर्चा हो गई है. – 2024 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता में लगातार तीसरी बार जीतने से रोकने के उद्देश्य से एक समझौते में अब कांग्रेस ने गुजरात में आम आदमी पार्टी को भरूच सीट दी है. यह स्थान दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल का पारंपरिक मंदिर है। ऐसे में राजनीति गरमाती जा रही है.

एक तरफ जहां अहमद पटेल की बेटी ने बगावती तेवर अपनाए हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने भी तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उनपर हमला करते हुए कहा कि ये राजकुमार का बदला है. उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी के लिए अपना जीवन देने वाले श्री अहमद पटेल के लंबे समय से चले आ रहे गढ़ को AAP को सौंपना “शहजादे” का बदला है!”

‘यूज एंड थ्रो में विश्वास करती है कांग्रेस’

वहीं, बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, “भरूच सीट आम आदमी पार्टी को देना राहुल गांधी का अहमद पटेल की विरासत को मिटाने और परिवार को अपमानित करने का प्रयास है. इस्तेमाल करने के बाद फेंक दो में विश्वास करते हैं.”

अमित मालवीय ने अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल के पोस्ट का हवाला देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “कांग्रेस में विरासत समान है दिवंगत अहमद पटेल और राहुल गांधी के बीच मतभेदों के बारे में हर कोई जानता है. भरूच को आप को देना राहुल गांधी की उनकी विरासत को मिटाने और परिवार को अपमानित करने का प्रयास है. गांधी परिवार उपयोग करो और फेंक दो में विश्वास करते हैं.”

मुमताज पटेल ने क्या कहा था?

दरअसल, मुमताज पटेल ने कहा था, “गठबंधन में भरूच लोकसभा सीट सुरक्षित नहीं कर पाने के लिए हमारे जिला कैडर से गहराई से माफी मांगती हूं. मैं आपकी निराशा शेयर करती हूं. हम सब मिलकर कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए फिर से एकजुट होंगे. हम अहमद पटेल की 45 साल की विरासत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे. भरूच की बेटी.”

कांग्रेस के मुख्य संकटमोचक माने जाने वाले अहमद पटेल ने राज्य विधानसभा और संसद दोनों में गुजरात निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. अहमद पटेल ने कांग्रेस के लिए संकट के समय में भी पर्दे के पीछे से काम किया. 2020 में कोरोना के कारण उनकी मौत हो गई थी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments