Sunday, December 22, 2024
HomeBreaking Newsयूपी BJP के नेताओं के साथ दिल्ली में बड़ी बैठक, गृहमंत्री अमित...

यूपी BJP के नेताओं के साथ दिल्ली में बड़ी बैठक, गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल

यूपी BJP के नेताओं के साथ दिल्ली में बड़ी बैठक, गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल

यूपी के राजनीतिक समीकरणों पर चर्चा के लिए आज दिल्ली में अमित शाह के आवास पर बड़ी बैठक होने जा रही हैं. इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य , प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल मौजूद रहेंगे. इस बैठक में राज्यसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव, मंत्रिमंडल विस्तार और आगामी एमएलसी चुनाव पर चर्चा होने के आसार हैं.

आगामी लोकसभा चुनाव के देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की सूची जल्द ही जारी होने वाली हैं. प्रत्याशियों की सूची पर मंथन के लिहाज से ये बैठक अहम मानी जा रही हैं. भारतीय जनता पार्टी 2019 में हारी हुई 14 सीटों पर पहली सूची जल्द ही जारी कर सकती है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी सभी समीकरणों पर मंथन कर अलग-अलग सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने पर विचार विमर्श करेगी.

राज्यसभा के चुनाव लेकर चर्चा

उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने 8 प्रत्याशियों को उतारा है. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के 7 प्रत्याशी आसानी से जीत सकती है. वहीं आठवें प्रत्याशी के लिए भाजपा की तरफ से उतरे संजय सेठ दूसरे दल में सेंधमारी करने में जुटे हैं. अगर निर्दलीय पार्टी बीजेपी आसानी से राज्यसभा की 8 सीटों को जीत सकती हैं.

मंत्रिमंडल विस्तार पर भी होगी चर्चा

दिल्ली में अमित शाह के निवास में होने वाली इस बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा होगी. सूत्रों की मानें तो आचार संहिता लगने के पहले उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार होनी है. इसमें ओम प्रकाश राजभर के साथ साथ जयंत चौधरी की पार्टी से किसी मुस्लिम विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. तो वहीं दो से तीन और मंत्री बन सकते हैं.

एमएलसी चुनाव पर भी चर्चा संभव

लोकसभा चुनाव होने में कुछ महीने बचे हैं. इसके पहले ही यूपी में विधान परिषद के चुनाव संपन्न होने हैं. इस बार 13 सीटों पर चुनाव होने हैं. मार्च में 13 सीटों पर होने वाले विधान परिषद के चुनाव पर भी आज मंथन होने की संभावना है. इस चुनाव में भाजपा को दस सीटें जीतने के आसार है. इन दसों सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर भी चर्चा हो सकती है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments