कितने और हारेंगे चुनाव? मुस्लिम वोट पाकर भी BJP को न रोक पाए अखिलेश, SP-कांग्रेस गठजोड़ के बाद बोले ओवैसी
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी (एसपी) और कांग्रेस के बीच होने वाले गठबंधन को लेकर यूपी के पूर्व प्रमुख (अहिलेश यादव) को घेरा है। बुधवार (फरवरी 21, 2024) को उन्होंने कहा, ”अहिलेश यादव 2014, 2019 और 2022 में चुनाव हार गए। पिछली विधानसभा में मुस्लिम वोट हासिल करने के बाद भी वह बीजेपी को नहीं रोक सके। वे सिर्फ मेरा अपमान करते हैं. वह बीजेपी को हरा ही नहीं सकते. आख़िर वह और कितने चुनाव हारेंगे? उनके नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने उनका साथ छोड़ दिया.
असदुद्दीन ओवैसी ने इंडिया गठबंधन में टूट को लेकर भी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर एक सुर में हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये (सपा-कांग्रेस) केवल धर्मनिरपेक्षता की बात करते हैं, लेकिन हकीकत ये है कि किसी काम के नहीं हैं.
‘ये पार्टियां छोटी BJP है’
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर सहमति नहीं बन पाने को लेकर भी वह तंज कस रहे थे. एआईएमआईएम चीफ का कहना था कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इन दोनों दलों पर भरोसा किया, लेकिन में बीजेपी को हराने में विफल रहे हैं.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “मैं पिछले 30 साल से कह रहा हूं कि मजलिस का विरोध करने वाली ये सभी पार्टियां छोटी बीजेपी हैं, असली बीजेपी तो मोदी और आरएसएस हैं. हमें उन्हें अपनी ताकत से रोकना होगा. राजनीतिक ताकत से.”
सपा कांग्रेस में बनी बात
यूपी में इंडिया गठबंधन के लिए फिर से कवायद शुरू हो गई है. सपा और कांग्रेस में उच्च स्तर पर बातचीत हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों में सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है. मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 2 घंटे के अंदर सीट शेयरिंग का फार्मूला आ जाएगा.
अखिलेश ने बयान दिया है कि ”अंत भला तो सब भला… सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन होगा.” दोनों के बीच सीट बंटवारे पर फैसला हो गया है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस को 17 सीट दी गई हैं. यही नहीं सपा और कांग्रेस में दो और सीटों पर अदला बदली की चर्चा चल रही है. अखिलेश यादव बनारस से उम्मीदवार बदल सकते हैं.