Sunday, July 27, 2025
HomeBreaking News'दशकों तक जम्मू-कश्मीर परिवारवाद की राजनीति का शिकार रहा है, अब मुक्त...

‘दशकों तक जम्मू-कश्मीर परिवारवाद की राजनीति का शिकार रहा है, अब मुक्त हो रहा’, बोले पीएम मोदी

‘दशकों तक जम्मू-कश्मीर परिवारवाद की राजनीति का शिकार रहा है, अब मुक्त हो रहा’, बोले पीएम मोदी

National desk | Rajneetik tarkas 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (20 फरवरी, 2024) को जम्मू में कहा कि जम्मू-कश्मीर बहुत दशकों तक परिवारवाद की राजनीति का शिकार रहा है और परिवारवाद की राजनीति करने वालों ने हमेशा सिर्फ अपना स्वार्थ देखा, जनता के हितों की चिंता नहीं की और इसका सबसे ज्यादा नुकसान युवाओं को हुआ है.

उन्होंने कहा, ‘परिवारवाद की राजनीति का सबसे ज्यादा अगर कोई नुकसान उठाता है, तो हमारे युवा उठाते हैं. जो सरकारें सिर्फ एक परिवार को आगे बढ़ाने में जुटी रहती हैं, वो सरकारें अपने राज्य के दूसरे युवाओं का भविष्य ताक पर रख देती.

उन्होंने कहा कि ऐसी परिवारवादी सरकारें युवाओं के लिए योजनाएं बनाने पर भी प्राथमिकता नहीं देती. उन्होंने कहा, ‘सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचने वाले लोग कभी आपके परिवार की चिंता नहीं करेंगे. मुझे खुशी है कि जम्मू-कश्मीर को इस परिवार राजनीति से मुक्ति मिल रही है.’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने विकसित जम्मू-कश्मीर का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि विकसित भारत का मतलब है विकसित जम्मू-कश्मीर. उन्होंने कहा, ‘मुझे आप पर विश्वास है कि हम विकसित जम्मू-कश्मीर बनाकर रहेंगे. 70-70 साल से अधूरे आपके सपने आने वाले कुछ ही वर्षों में मोदी पूरे करके देगा.’

जम्मू-कश्मीर में जी20 के सफल आयोजन का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि जब यहां ऐसे आयोजन होते हैं तो इसकी गूंज बहुत दूर तक पहुंचती है. उन्होंने कहा, ‘पूरी दुनिया, जम्मू-कश्मीर की सुंदरता, यहां की परंपरा-संस्कृति और आप सभी के स्वागत से बहुत प्रभावित हुई है. आज हर कोई जम्मू-कश्मीर आने के लिए तत्पर है.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के संविधान में जिस सामाजिक न्याय का भरोसा दिया गया है, वह भरोसा पहली बार जम्मू-कश्मीर के सामान्य जन को भी मिला है.

उन्होंने कहा, ‘हमारे शरणार्थी परिवार हों, वाल्मिकी समुदाय हो, सफाई कर्मचारी हों, उनको लोकतांत्रिक हक मिला है. अब जम्मू-कश्मीर का कोई भी इलाका पीछे नहीं रहेगा, सब मिलकर आगे बढ़ेंगे. यहां जो लोग दशकों तक अभाव में जी रहे थे, उन्हें भी आज सरकार के होने का एहसास हुआ है.’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments