Monday, December 23, 2024
HomeBreaking NewsI.N.D.I.A. को यूपी में झटका रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी मगर अखिलेश यादव...

I.N.D.I.A. को यूपी में झटका रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी मगर अखिलेश यादव ने न्याय यात्रा से बनाई दूरी,

I.N.D.I.A. को यूपी में झटका रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी मगर अखिलेश यादव ने न्याय यात्रा से बनाई दूरी,

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ न्याय यात्रा इस समय सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश में है। इसी बीच I.N.D.I.A. अलायंस को एक बड़ा झटका लगा। दोनों पक्षों के बीच सीटों के बंटवारे पर बातचीत नहीं हो पाई. अटकलें लगाई जा रही थीं कि अखिलेश यादव राहुल गांधी के साथ उनकी अमेठी या रायबरेली यात्रा पर जा सकते हैं, लेकिन अब सपा प्रमुख इस यात्रा का हिस्सा नहीं होंगे.

पहले अखिलेश यादव ने खुद कहा था कि वह रायबरेली या अमेठी में इस यात्रा में शामिल होंगे, लेकिन सीट बंटवारे पर सहमति न बनने के कारण वह यात्रा का हिस्सा नहीं बने. इससे पहले अखिलेश यादव ने साफ कह दिया था कि अगर कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग पर बात फाइनल नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी राहुल गांधी के साथ रायबरेली की यात्रा में शामिल नहीं होगी.

अखिलेश यादव ने दिया 17 सीट का ऑफर

अखिलेश यादव की पार्टी ने कांग्रेस को पहले 11 और फिर 17 लोकसभा सीटों का ऑफर भी दिया था, जबकि कांग्रेस 20 सीटों की मांग कर रही थी. सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और सपा नेताओं के बीच सोमवार (20 फरवरी) को देर रात तक बातचीत हुई, लेकिन सीटों पर सहमति नहीं बन सकी.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर पड़ा असर

सीट शेयरिंग पर पेच फंसने का असर अब न सिर्फ दोनों दलों के रिश्तों पर पड़ रहा है, बल्कि इसका प्रभाव अब भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी दिखाई पर पड़ता दिखाई दे रहा है. दरअसल, राहुल गांधी की यात्रा में दोनों नेताओं का एक साथ आना जनता के सामने एकजुटता के मौके के रूप में देखा जा रहा था.

मुरादाबाद-बलिया सीट देने को तैयार नहीं सपा

दोनों दलों के बीच कुछ सीटों को लेकर पेच फंसा है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस मुरादाबाद और बलिया की सीट भी मांग रही थी, जबकि समाजवादी पार्टी कांग्रेस को ये सीटें देने के लिए तैयार नहीं है. माना जा रहा कि सपा मुरादाबाद की सीट को लेकर किसी भी तरह का समझौता करना नहीं चाहती थी.

बिजनौर सीट भी चाह रही थी कांग्रेस

इसके अलावा कांग्रेस बिजनौर की सीट भी चाहती थी. सपा इस सीट को भी छोड़ने को तैयार नहीं थी. बात बनते बनते अटक गई, पेच बस इन तीन सीटों पर ही फंस गया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments