Monday, July 28, 2025
HomeBreaking Newsतीन घंटे की देरी के बाद आखिरकार शुरू हुई किसान और सरकार...

तीन घंटे की देरी के बाद आखिरकार शुरू हुई किसान और सरकार की बैठक, केंद्रीय मंत्रियों के साथ सीएम भगवंत मान भी पहुंचे

तीन घंटे की देरी के बाद आखिरकार शुरू हुई किसान और सरकार की बैठक, केंद्रीय मंत्रियों के साथ सीएम भगवंत मान भी पहुंचे

Breaking desk | Rajneetik tarkas 

Farmers Protest Day 3 LIVE: पंजाब-हरियाणा समेत कई राज्यों के किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली का रुख कर रहे हैं. ‘दिल्ली मार्च’ पर निकले इन किसानों के प्रदर्शन का गुरुवार (15 फरवरी 2024) को तीसरा दिन है. इससे पहले बुधवार को किसानों ने दिल्ली में घुसने की कोशिश की. लेकिन सुरक्षाबलों ने उनकी कोशिशों को नाकाम कर दिया. कई जगहों पर सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई. इस दौरान आंसू गैस के गोले भी दागे गए. ये किसान सोमवार को सरकार के साथ बातचीत फेल होने के बाद मंगलवार से दिल्ली मार्च पर निकले हैं.

इसी बीच सरकार ने किसानों के साथ आज बैठक बुलाई है. ये बैठक शाम 5 बजे चंडीगढ़ में होगी. उम्मीद की जा रही है कि सरकार और किसानों के बीच बैठक में कोई हल निकल सकता है. इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें किसानों से किए गए केंद्र के वादे न पूरे किए जाने की बात कही गई. पत्र के जरिए किसानों की 21 मांगें फिर से दोहराई गई हैं. एसकेएम ने कहा कि वे लोगों एकजुट होकर आंदोलन करते रहेंगे.

किसान किन मांगों को लेकर कर रहे दिल्ली कूच? जानिए:

न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी
स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू कराना
किसानों व कृषि मजदूरों के लिए पेंशन
कृषि ऋण माफ किया जाए
पुलिस में दर्ज मामलों को वापस लिया जाए
यूपी के लखीमपुरी खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए ‘‘न्याय’’
भूमि अधिग्रहण कानून 2013 बहाल हो
पिछले किसान आंदोलन में मारे गए किसानों के परिवारों के लिए मुआवजे की मांग.

कृषि और किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित किसान संघों की विभिन्न मांगों पर जारी बातचीत में केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. बैठक चंडीगढ़ सेक्टर 26 स्थित महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान (मैगसिपा) में हो रही है. बैठक में किसानों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं में संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के जगजीत सिंह डल्लेवाल और किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढ़ेर शामिल हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments