Wednesday, March 12, 2025
HomeBreaking Newsबीजेपी में शामिल हुए अशोक चव्हाण, लेकिन पहली ही इच्छा रह गई...

बीजेपी में शामिल हुए अशोक चव्हाण, लेकिन पहली ही इच्छा रह गई अधूरी

बीजेपी में शामिल हुए अशोक चव्हाण, लेकिन पहली ही इच्छा रह गई अधूरी

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण नई उम्मीदों के साथ मंगलवार (13 फरवरी) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। हालांकि इस दौरान उनकी पहली इच्छा पूरी नहीं हो पाई. दरअसल, कहा जा रहा है कि अशोक चव्हाण दिल्ली में बीजेपी में शामिल होना चाहते थे और इस वक्त अमित शाह को उनके साथ मौजूद रहना था, लेकिन पार्टी आलाकमान ने अमित शाह की मौजूदगी के बिना ही उन्हें मुंबई में बीजेपी में शामिल करा लिया.

डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस रहे मौजूद

अशोक चव्हाण को मुंबई स्थित बीजेपी ऑफिस में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और राज्य पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुल की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. इससे पहले अशोक चव्हाण ने सोमवार को अचानक कांग्रेस से इस्तीफा देकर हर किसी को हैरान कर दिया था. उन्होंने विधायकी से भी इस्तीफा दिया था. तभी से अटकलें लगाई जा रही थीं कि वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे. हालांकि उन्होंने इसे लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया था. उन्होंने कहा था कि वह समय आने पर भविष्य की योजनाओं के बारे में बताएंगे.

अशोक चव्हाण को राज्यसभा भेजेगी बीजेपी

सूत्रों के अनुसार, अशोक चव्हाण कल आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. भारतीय जनता पार्टी उन्हें महाराष्ट्र से ही राज्यसभा भेजने की तैयारी में है. नॉमिनेशन की तारीख नजदीक आने के कारण ही उन्हें आनन-फानन में बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई है.

कांग्रेस छोड़ने पर क्या कहा अशोक चव्हाण ने?

वहीं, अशोक चव्हाण ने कांग्रेस छोड़ने के फैसले पर कहा कि, “मेरे लिए कांग्रेस पार्टी छोड़ने का फैसला लेना आसान नही था. ये एक दिन में लिया गया फ़ैसला नहीं है. ये बात सच है कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है, फिर इस बात को भी कोई नहीं नकार सकता है कि जब तक मैं पार्टी में था तब तक मैंने भी पार्टी के लिए बहुत कुछ किया. मैंने पार्टी के लिए क्या कुछ किया ये कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को अच्छे से पता है.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments