Sunday, December 22, 2024
HomeBreaking Newsहल्द्वानी हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत:8 फरवरी से इंटरनेट...

हल्द्वानी हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत:8 फरवरी से इंटरनेट बंद, कर्फ्यू जारी,लेकिन नहीं माना गया सुझाव

हल्द्वानी हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत:8 फरवरी से इंटरनेट बंद, कर्फ्यू जारी,लेकिन नहीं माना गया सुझाव

उत्तराखंड के हिंसाग्रस्त हलद्वानी शहर के बाहरी इलाके से कर्फ्यू हटा लिया गया है, लेकिन बनभूलपुरा जिले में यह अब भी लागू है। हालांकि मामले की जांच के लिए मजिस्ट्रेटी आदेश जारी कर दिए गए हैं. मामले की जिम्मेदारी कुमाऊं के कमिश्नर को सौंपकर 15 दिन के भीतर उनकी रिपोर्ट मांगी गई है.और अब वे अधिकारियों के बारे में सोच रहे हैं.

सूत्रों के अनुसार बनभूलपुरा हिंसा के पहले चार दिन में पांच इंटेलिजेंस रिपोर्ट दी गई थीं, जिनमें साफ तौर पर इस रिपोर्ट में हिंसा होने की आशंका जतायी गई थी. साथ ही कई और आवश्यक सुझाव दिये थे, जिन्हें कार्रवाई के दौरान अमल में लाया जाना जरूरी बताया था. लेकिन इनमें से कोई भी सुझाव-सलाह हो नहीं माना गया. सूत्रों की माने तो इसकी वजह अफसरों की मनमानी को बताया गया है.

इलाके में लगातार की जा रही गश्त

बीते गुरुवार को एक अवैध मदरसे को तोड़े जाने को लेकर भीड़ ने आगजनी और तोड़फोड़ की थी. अब घटना के 48 घंटे बाद शहर के बाहरी इलाके में दुकानें शनिवार को खुलीं लेकिन स्कूल बंद हैं. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी), कानून-व्यवस्था ए.पी. अंशुमन ने हल्द्वानी में डेरा डाला हुआ है. उन्होंने बताया, ‘‘प्रभावित इलाके में लगातार गश्त की जा रही है और स्थिति नियंत्रण में है.’’

उन्होंने बताया कि गुरुवार की हिंसा में शामिल पांच लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है और तीन प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं. सोशल मीडिया पर अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं. एडीजी ने कहा कि बनभूलपुरा इलाके में कर्फ्यू अभी लागू है. हालांकि, निवासियों को समय-समय पर आवश्यक सामान खरीदने की अनुमति दी जा रही है. उन्होंने बताया कि काठगोदाम तक रेल सेवाएं भी बहाल कर दी गयी हैं.

बता दें कि इस घटना में अभी तक छह लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया था. अस्पताल में भर्ती घायलों में से करीब 60 लोगों को डिस्टार्ज कर दिया गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments