कांग्रेस नेता जयराम रमेश बोले- ’42 सीटों पर लड़ना सीट शेयरिंग का फॉर्मूला नहीं’
2024 के लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय संघ सीटों के वितरण पर अभी चर्चा होनी बाकी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले कहा था कि उनकी पार्टी राज्य में केवल 42 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस संबंध में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि सीट बंटवारे के मुद्दे पर कांग्रेस सदस्य टीएमसी से मिलेंगे और ईमानदारी से चर्चा करेंगे और जब यह स्वीकार हो जाएगा तो घोषणा की जाएगी.
उन्होंने कहा, ”पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव में 42 सीटों पर लड़ेंगी, यही उनकी लड़ाई है. जब हम यूनियन में होते हैं तो बातचीत होती है, कुछ लेते हैं, कुछ देते हैं। हमारा देश। 42 सीटों के लिए उनकी लड़ाई सीट बंटवारे का फॉर्मूला नहीं है.”
‘इंडिया शाइनिंग, इंडिया गोइंग हो गया’
उन्होंने कहा, “2003 के दिसंबर में कांग्रेस पार्टी का मनोबल बहुत गिर गया था. हम छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान हारे तो अखबारों ने लिखा कांग्रेस पार्टी गई. उस समय इंडिया शाइनिंग था और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे व्यक्ति प्रधानमंत्री थे. फिर साल 2004 में क्या हुआ, किस गठबंधन की सरकार बनी. इंडिया शाइनिंग इंडिया गोइंग हो गया. इसका मतलब है कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है.”
‘हम हर सीट पर मजबूती से लड़ेंगे’
भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर जयराम रमेश ने कहा कि यह एक वैचारिक यात्रा है राजनीतिक यात्रा नहीं है. उन्होंने कहा, “हमें चुनाव के लिए जो तैयारी करनी है वो किया जा रहा है. हम हर सीट पर मजबूती से लड़ेंगे. जहां हम अपने बल पर लड़ रहे हैं वहां अपने बल पर लड़ेंगे और जहां गठबंधन के हिस्से में लड़ रहे हैं वहां गठबंधन को मजबूत करेंगे. 2024 के चुनाव का नतीजा सुनिश्चित नहीं है.”
उन्होंने कहा, “इंडिया गठबंधन की पार्टी को इलेक्शन कमीशन अपॉइंटमेंट नहीं दे रहे. हमारा लोकतांत्रित हक बनता है कि हम इलेक्शन कमीशन के पास जाएं और इवीएम के बारे में हमारी जो भी आशंकाएं हैं उसको अवगत कराएं, एक मेमोरेंडम दें, उनकी अनुमति भी नहीं मिल रहा है.”