फरीदाबाद में पानी से भरी बाल्टी में गिरने से डेढ़ साल के मासूम की मौत, मां और दादा-दादी देख रहे थे टीवी
Breaking desk | Rajneetik Tarkas
फरीदाबाद: घर में अगर छोटे बच्चे हैं तो जरा सी लापरवाही का परिणाम खतरनाक हो सकता है। यह इस घटना से समझ सकते हैं-सेक्टर-7 की इंदिरा कॉलोनी में शनिवार शाम पानी से भरी बाल्टी में डेढ़ साल का बच्चा गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मासूम परिवार के अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। सब टीवी देखने लगे। उसी दौरान बच्चा कमरे से बाहर आया गया। काफी देर बाद जब वह नहीं दिखा तो लोगों ने उसकी तलाश की। वह बाल्टी में पड़ा मिला। परिवार में मातम का पसर गया।
पुलिस के मुताबिक, इंदिरा कॉलोनी के रहने वाले विनय ने बताया कि उनका डेढ़ साल का बेटा आयुष व उसके तीन-चार भतीजे-भतीजी शनिवार शाम को अपने दादा के कमरे में खेल रहे थे। दूसरे बच्चे टीवी देखने में व्यस्त हो गए। तभी ध्यान भटकने के बाद आयुष कमरे से बाहर निकल आया। बाहर वहां पर पानी से भरी बाल्टी रखी थी। जब उसकी तलाश की गई तो आयुष औंधे मुंह बाल्टी में पड़ा मिला। इस पर वह बच्चे को स्कूटी से लेकर सेक्टर-15 में डॉक्टर के पास गए। डॉक्टर ने बच्चे को किसी बड़े अस्पताल में ले जाने की सलाह दी। फिर वह सेक्टर-16ए स्थित एक अस्पताल में लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार शुरू कर दिया, लेकिन आयुष की मौत हो गई। सेक्टर-सात चौकी इंचार्ज संजय कुमार का कहना है कि उन्होंने विनय के बयान पर अपनी कार्रवाई के बाद शव बीके अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।