Sunday, December 22, 2024
HomeBreaking NewsRam Mandir News: महाराष्ट्र के भक्तों ने रामलला को भेंट की 80Kg...

Ram Mandir News: महाराष्ट्र के भक्तों ने रामलला को भेंट की 80Kg की स्वर्ण जड़ित तलवार, 7 फीट से अधिक है लंबाई

Ram Mandir News: महाराष्ट्र के भक्तों ने रामलला को भेंट की 80Kg की स्वर्ण जड़ित तलवार, 7 फीट से अधिक है लंबाई

Breaking Desk | Rajneetik Tarkas 

Ayodhya Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में राम मंदिर का विधिवत उद्घाटन हो गया. लंबे इंतजार के बाद राम भक्तों की मनोकामना पूरी हुई है. रामलला मंदिर के गर्भगृह में विराजित हो गए हैं. 23 जनवरी से भगवान राम का दरबार भक्तों के लिए खोल दिया गया है. राम भक्त बड़ी संख्या में रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे हैं. भव्य मंदिर में विराजे रामलला की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु आतुर हैं. इसी के साथ भगवान राम को सौंपने के लिए विभिन्न जगहों से चढ़ावा आने का सिलसिला जारी है.

रामलला के चरणों में सोना जड़ित तलवार अर्पित

राम भक्त हैसियत के अनुसार दान भेंट कर श्रद्धा प्रकट कर रहे हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भी उपहार अयोध्या भेजे गए हैं. अब महाराष्ट्र से 80 किलो की सोना जड़ित तलवार रामलला के लिए अयोध्या भेजी गई है. सोना जड़ित तलवार को निलेश अरुण सकट ने बनाया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से फैसला आने के बाद रामलला को एक तलवार बनाकर भेंट करने का संकल्प लिया था. आज संकल्प पूरा हुआ है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को तलवार सौंप दी गई है.

80 किलोग्राम वजन और 7 फीट 3 इंच है लंबाई

निलेश अरुण ने बताया कि सोने की तलवार 7 फीट 3 इंच लंबी और वजन 80 किलो है. तलवार भेंट करने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम विष्णु के अवतार थे. इसलिए तलवार भगवान विष्णु जी समर्पित किया हुआ है. तलवार में दशा अवतार, गदा, चक्र, शंख बनाया हुआ है. निलेश अरुण पहले भी 98 किलो वजनी तलवार बनाकर सुर्खियों में आ चुके हैं. अब उन्होंने रामलला के लिए 80 किलो की सोना जड़ित तलवार बनाया है. महाराष्ट्र से आए भक्तों ने रामलला के चरणों में तलवार को भेंट कर काफी खुशी जताई.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments