Monday, December 23, 2024
HomeEntertainmentAakhir Palaayan Kab Tak का जबरदस्त टीजर हुआ रिलीज, फरवरी में इस...

Aakhir Palaayan Kab Tak का जबरदस्त टीजर हुआ रिलीज, फरवरी में इस दिन आएगी फिल्म

Aakhir Palaayan Kab Tak का जबरदस्त टीजर हुआ रिलीज, फरवरी में इस दिन आएगी फिल्म

Entertainment Desk | Rajneetik Tarkas

Aakhir Palaayan Kab Tak Teaser: फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित थी. उस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया और इस फिल्म ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बल्कि सोशल मीडिया पर भी एक आंधी लेकर आई थी. इसके बाद पलायन पर कई सारी फिल्में बनने लगीं. एक ऐसी ही फिल्म आखिर पलायन कब तक आ रही है जिसमें पलायन की एक ऐसी कहानी दिखाई जाएगी जो आपको कहीं ना कहीं सोचने पर मजबूर कर देगी. फिल्म का टीजर 25 जनवरी को रिलीज किया गया है.

फिल्म आखिर पलायन कब तक का जबरदस्त टीजर रिलीज कर दिया गया है. ये एक हिंदी मर्डर मिस्ट्री फिल्म है जिसमें धर्म को लेकर राजनीति की कहानी को दिखाया गया है. खबर है कि ये फिल्म वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित है. चलिए आपको टीजर के साथ-साथ बताते हैं इसमें स्टार कास्ट कौन है और ये कब रिलीज होगी?

‘आखिर पलायन कब तक’ का टीजर रिलीज

निर्देशक मुकुल विक्रम की आने वाली फिल्म आखिर पलायन कब तक को इन्होंने ही लिखा है.वहीं इस फिल्म को सोहानी कुमारी और अलका चौधरी ने प्रोड्यूस किया है. निर्देशक के अनुसार, आखिर पलायन कब तक हिन्दुओं पर मुसलमानों द्वारा की गई जानबूझकर टारगेटिंग की कहानी को दिखाया गया है. इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे एक मुस्लिम बोर्ड हिन्दुओं की जमीन पर कब्जा करता है. इस फिल्म में राजेश शर्मा, भूषण पट्टियाल, गौरव शर्मा, चित्तरंजन गिरि, धीरेंद्र द्विवेदी, और सोहानी कुमारी अहम किरदारों में नजर आएंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments