Sunday, December 22, 2024
HomeBreaking Newsकर्तव्य पथ पर दिखेगा भारत का दम, गणतंत्र दिवस के परेड के...

कर्तव्य पथ पर दिखेगा भारत का दम, गणतंत्र दिवस के परेड के दौरान किन ‘स्वदेशी हथियारों’ की होगी प्रदर्शनी? यहां जानिए

कर्तव्य पथ पर दिखेगा भारत का दम, गणतंत्र दिवस के परेड के दौरान किन ‘स्वदेशी हथियारों’ की होगी प्रदर्शनी? यहां जानिए

National Desk | Rajneetik Tarkas 

26 जनवरी 2024 से ठीक 75 साल पहले साल 1950 में भारत ने देश का पहला गणतंत्र दिवस मनाया था. 1950 से लेकर आज तक हर साल इस खास मौके पर राजधानी दिल्ली में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें भारतीय सेना की ताकत का नजारा भी देखने को मिलता है. गणतंत्र दिवस पर होने वाले इस परेड को देखने के लिए दिल्ली समेत देश के कई राज्यों से लोग पहुंचते हैं.

इस बार भी देश के अलग अलग कोने से लोग राजधानी पहुंचना शुरू कर चुके है. हालांकि इस साल का गणतंत्र दिवस परेड पिछले सालों की तुलना में अलग होने वाला है.

दरअसल इस बार गणतंत्र दिवस के परेड के दौरान भारत ‘स्वदेशी हथियारों’ का प्रदर्शन करने जा रहा है. यह मौका इसलिए भी खास है क्योंकि इससे पहले तक गणतंत्र दिवस के परेड में विदेशी हथियारों को शामिल किया जाता था. लेकिन इस साल यानी 2024 के गणतंत्र दिवस के मौके पर दुनिया बड़ी संख्या में ‘मेड इन इंडिया’ हथियारों को भी देखेगी.

1. पिनाका रॉकेट लॉन्चर

पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर स्वदेश रॉकेट लॉन्चर है. जो अपनी स्पीड के लिए काफी फेमस है. यह रॉकेट लॉन्चर 44 सेकंड के भीतर 12 रॉकेट दाग सकती है. इस रॉकेट लॉन्चर की डिजाइन को डीआरडीओ यानी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के लैब आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट ने तैयार किया है. खास बात ये है कि यह किसी भी मौसम और परिस्थिति में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

2. प्रचंड हेलिकॉप्टर

स्वदेशी हथियारों में से एक नाम प्रचंड हेलीकॉप्टर का भी शामिल है. यह एक लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर है जो 16,400 फीट की ऊंचाई तक हथियार लेकर उड़ सकता है. इसे भारतीय सेना और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने मिलकर तैयार किया है.

3. ध्रुव हेलिकॉप्टर

हेलिकॉप्टर ध्रुव को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी HAL ने तैयार किया है. यानी यह हेलिकॉप्टर पूरी तरह स्वदेशी है. वर्तमान में भारत की तीनों सेनाओं के पास भारी मात्रा में इस शानदार हेलिकॉप्टर की फ्लीट है.

4. BMP-2 टैंक

गणतंत्र दिवस परेड के दौरान प्रदर्शन किए जा रहे स्वदेशी हथियारों में एक नाम BMP-2 टैंक का भी है. कुछ साल पहले तक इस टैंक को रूस से खरीदा जाता था. लेकिन अब भारत खुद ही इसे बनाता है.

5. MR-SAM मिसाइल

इस मिसाइल को डीआरडीओ ने इजरायल की IAI कंपनी की मदद से बनाया था. यह एक मध्यम रेंज की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है. इस मिसाइल की खासियत ये है कि इसमें कमांड पोस्ट, मल्टी फंक्शन राडार, मोबाइल लॉन्चर सिस्टम जैसी चीजें लैस है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments